BAREILLY: यूपीटीयू जनरल व रिजर्व कैटेगरी की विशेष काउंसलिंग के खत्म होने के बाद अब अतिरिक्त काउंसलिंग कराने की तैयारी में जुट गया है। उसे क्भ् अगस्त तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करना है। इसको देखते हुए काउंसलिंग प्रोसेस की सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट गया है। काउंसलिंग के लिए दो अगस्त तक रिक्त सीटों के साथ इंस्टीट्यूट्स में रिपोर्टिंग करा चुके स्टूडेंट्स का ब्यौरा देने के निर्देश भी दे दिए थे। अभी कई इंस्टीट्यूट्स ने ब्यौरा नहीं भेजा है। यूनिवर्सिटी ने फिर उन्हें जल्द से जल्द ब्यौरा भेजने को कहा है नहीं तो काउंसलिंग में उनकी खाली सीटों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
रैंक क् से बुलाए जाएंगे स्टूडेंट्स
अतिरिक्त काउंसलिंग में केवल कंबाइंड जनरल रैंक के कैंडीडेट्स को बुलाया गया है। इसके लिए रैंक क् से उन सभी को बुलाया गया है, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। भ् और म् अगस्त को काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को दोबारा बतौर काउंसलिंग फीस भ्00 रुपए का ड्राफ्ट जमा कराना होगा। 9 अगस्त को वेबसाइट पर खाली सीट की डिटेल शो होगी। 9 और क्0 अगस्त को स्टूडेंट्स ऑनलाइन च्वॉइस लॉक कर सकेंगे। क्फ् को अलॉटमेंट रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। क्फ् और क्ब् अगस्त को स्टूडेंट्स को क्भ्,000 रुपए की एडवांस फीस जमा कर सीट कंफर्म करानी होगी।