बरेली(ब्यूरो)। उत्तराखंड के गांव दानपुर में युवक के ऊपर फायरिंग कर यूपी में छिपने आ रहे हिस्ट्रीशीटर दंपति को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल सहित भारी मात्रा में असलाह व गोला बारूद बरामद हुआ है।
यूपी में आ रहे थे छिपने
बीती रात बहेड़ी पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिला कि उत्तराखंड का हिस्ट्रीशीटर बदमाश उत्तराखंड के दानपुर गांव निवासी जोगेन्द्र बहेरा नाम के युवक पर फायङ्क्षरग कर यूपी में छिपने की फिराक में अपनी हिस्ट्रीशीटर पत्नी के साथ बहेड़ी की तरफ आ रहा है। सूचना पर सीओ अजय गौतम व कोतवाल सतेंद्र भड़ाना की अगुवाई में एसआई ब्रजपाल ङ्क्षसह, सुनील कुमार चौधरी ,नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबिल मुकुल प्रताप ङ्क्षसह, अमित कुमार व महिला कांस्टेबल प्रतिभा रानी ने नारायन नगला व कताई मिल रोड के तिराहे पर निगरानी शुरू कर दी। पुलिस को एक सफेद रंग की स्कूटी से एक दंपति आते दिखे तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। हिस्ट्रीशीटर ने आटोमैटिक पिस्टल से पुलिस पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
ये हुई बरामदगी
तलाशी लेने पर हिस्ट्रीशीटर गुरबाज के पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 32 बोर, तीन मैगजीन 32 बोर, 18 ङ्क्षजदा 32 बोर कारतूत, एक खोखा 32 बोर बरामद किया। जबकि उसकी पत्नी के बैग से दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूत, 1.14 लाख कैश, एक सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के कुंडल तथा एक फोन बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गुरबाज ङ्क्षसह पुत्र जसवंत ङ्क्षसह निवासी ग्राम किरतपुर थाना रूद्रपुर व नीतू पत्नी गुरबाज ङ्क्षसह बताया।
अपराधिक कुंडली सुनकर चौक गई पुलिस
दोनों को कब्जे में लेने के बाद बहेड़ी पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की कुंडली खंगालने के लिए उत्तराखंड पुलिस से सम्पर्क किया। दोनों की अपराधिक कुंडली सामने आने पर बहेड़ी पुलिस चौक गई। गुरबाज ङ्क्षसह पर उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में दस जबकि उसकी पत्नी नीतू के खिलाफ उत्तराखंड में ही दो मुकदमे दर्ज हैं।
उत्तराखंड के हिस्ट्रीशीटर दंपती की कहानी दिलचस्प निकली
दोनों को एक-दूसरे की अपराध की कुंडली ऐसी भायी कि दोनों प्यार कर बैठे। उनके रिश्ते में परिवार बाधा बना। लेकिन, दोनों परिवार के खिलाफ जाकर प्रेम-विवाह के बंधन में बंध गए। यह कहानी सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। आरोपित गुरबाज व उसकी पत्नी नीतू दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं।
दोनों हैं हिस्ट्रीशीटर
गुरबाज पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। उसका नाम उत्तराखंड के टॉप-टेन अपराधियों में शामिल है। गुरबाज पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट समेत 12 मुकदमे हैं। जबकि उसकी पत्नी नीतू पर भी हत्या का प्रयास समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। दोनों ने जब खुद इतना कुछ स्वीकार कर लिया तो बहेड़ी इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया। उत्तराखंड पुलिस ने बहेड़ी पुलिस को बताया कि दोनों के विरुद्ध च्च्छिा, पुलभट्टा व रुद्रपुर में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमे क्रिमिनल एक्ट, गैंगस्टर के मुकदमे भी शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध बहेड़ी पुलिस ने भी जानलेवा हमला, आम्र्स एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। गिरफ्तारी के बाद भी दोनों के चेहरे पर कोई सिकन नहीं दिखी।
जमीन के विवाद में चलाई थी गोली
सीओ अजय गौतम ने बताया कि दोनों का बीते दिन जमीन के एक मामले में उत्तराखंड के दानपुर में एक युवक से विवाद हो गया था। दोनों ने जोगेन्द्र बहेरा नाम के युवक पर ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग की थी। उत्तराखंड पुलिस ने दबिश देनी शुरू की तो वह स्कूटी से ही बहेड़ी तक आ गए। यहां दोनों को धर लिए गया। चर्चा रही कि यहां अपने एक परिचित के यहां दोनों असलहा छिपाने आए थे।
बोले-साहब मेरा कैश व चेक परिजनों को दिलवा दो
पत्नी के साथ खड़ा गुरबाज ङ्क्षसह सीओ अजय गौतम से अपने चेक के बारे में पूछने लगा। बोला, मेरे पास से बरामद एक किताब में मेरे चेक रखे थे। सीओ ने जब उससे कहा कि जो भी मिला है, छूटने पर उसे वापस मिल जायेगा। इस पर वह बोला कि साहब कैश और चेक स्वजन को दिलवा दो।
दोनों हाथों से करता है फायङ्क्षरग
पुलिस के मुताबिक, गुरबाज ङ्क्षसह दोनों हाथों से फायङ्क्षरग करता है। वह हमेशा दो पिस्टल अपने पास रखता है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित के पास असलहा व कारतूस कहां से आए। दोनों के पास से बरामद मोबाइल से पुलिस उनका नेटवर्क खंगाल रही है।
वर्जन
बहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के हिस्ट्रीशीटर दंपति को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास भी दो ऑटोमैटिक पिस्टल व भारी संख्या में गोली बारूद बरामद हुआ है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात