BAREILLY:

नरियावल में वेडनसडे को तीन दिवसीय मंडलीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ कमिश्नर प्रमांशु ने किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि मेलों, गोष्ठियों एवं प्रदर्शनी के जरिए कृषि क्षेत्र की नई वैज्ञानिक तकनीकि की जानकारी मिलती है। इस दौरान उन्होंने फसलों में कीट व रोग नाशक दवाइयों के प्रयोग एवं उर्वरकों के प्रयोग पर नियंत्रण रखने का सुझाव दिया। उन्होंने नकली दूध की सप्लाई को बंद करने और जैविक खादों का प्रयोग करने पर जोर दिया। वहीं, सीडीओ शिव सहाय अवस्थी ने किसानों को कृषि के साथ कुक्कट पालन, मत्स्य पालन, उद्यानीकरण, डेरी समेत आदि को बढ़ाने का सुझाव दिया। मेले में किसानों को कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं शासकीय अनुदान की जानकारी दी गई।