बरेली (ब्यूरो)। देश-विदेश में अपना आतंक दिखा चुकी कोविड महामारी भले ही अब पहले की अपेक्षा प्रभावी नहीं रह गई हो, लेकिन प्रदेश में इसके केसेस की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही जिले में भी इसके केसेस रोजाना सामने आ रहे हैैं। इस को ले कर सरकार भी गंभीर नजर आ रही है। शासन स्तर से सभी जिलों को कोविड नियमों को पालन करने-कराने का निर्देश दिए गए हैैं। लेकिन, शहर में सराकारी कार्यालयों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैैं।

दो मरीज आए पॉजिटिव
सिविल लाइन निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह मथुरा से बरेली आया, बुखार आया जिस पर उपचार कराया। लेकिन लाभ न होने पर कोविड जांच कराई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। रोगी में हल्के लक्षण हैैं, फिलहाल वह होम आईसोलेशन में हैैं। वहीं आवास विकास कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय महिला जो हाउसवाइफ है, राजस्थान से यात्रा करके आई थी। हल्का बुखार आने पर कोविड जांच कराई जिसमें वह संक्रमित निकली। फिळहाल वह होम आईसोलेशन में है और कोविड वैक्सीनेशन से प्रतिरक्षित भी है।

जारी की थी गाईडलाइन
प्रदेश सरकार की ओर से इस माह अप्रैल में कोविड प्रबंधन को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए थे। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल कार्मिकों का कोविड के प्रबंधन से संबंधित दोबारा प्रशिक्षण कराने के निर्देश किए गए। साथ ही आवश्यकता अनुसार कोविड चिक्तिसालयों को तत्परता से क्रियाशील करने के लिए आवश्यक उपकरण जिनमें वेंटीलेटर, कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन प्लांट विशेष रूप से शामिल हैैं, लॉजिस्टिक, दवाइयां व मानव संसाधन की उपलब्धता तय की जाए। सभी सरकारी व निजी चिकित्सालय में मास्क का प्रयोग किया जाए। सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों यानि रेलवे स्टेशन, बस स्टैैंड, मल्टीप्लैक्स, मॉल, साप्ताहिक बाजार आदि स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए अवेयर किया जाए।