- गांधी शिल्प बाजार के पहले दिन भारी संख्या में पहुंचे बरेलियंस ने की शॉपिंग

- केन्द्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने देर शाम किया मेले का इनॉग्रेशन

BAREILLY:अर्बन हाट में सजे गांधी शिल्प बाजार में इनॉग्रेशन के साथ ही भारी संख्या में बरेलियंस ने बाजार से अपनी मनपसंद आइटम की खरीददारी की। 7 से क्म् नवंबर तक आयोजित इस हस्तशिल्प बाजार में देश भर के करीब ख्ख् राज्यों के बेहतरीन हस्तशिल्पी सैटरडे को पहुंच गए हैं। जिनमें से तीन हस्तशिल्पियों को स्टेट और नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। गांधी शिल्प बाजार का इनॉग्रेशन सेंट्रल टेक्सटाइल मिनिस्टर संतोष गंगवार ने किया। इस मौके पर प्रशासन के आलाधिकारियों समेत गांधी शिल्प बाजार फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस के कार्यालय विकास आयुक्त इलयास खान, एफआईए अधिशासी अधिकारी आलोक श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बेहतरीन हस्तशिल्प से गुलजार है बाजार

गांधी शिल्प बाजार में इस बार देश के कोने कोने से बेहतरीन हस्तशिल्पी पहुंचे हैं। इनमें उत्तर व दक्षिण क्षेत्रों के वूलेन प्रोडक्ट, केन व बंबू, ड्राईफ्लॉवर, उत्तर प्रदेश के पीतल, लकड़ी, जरी, चिकन, वूलेन कालीन , जम्मू व उत्तराखंड का वूलेन आइटम, मध्य प्रदेश के चंदेरी सिल्क, पेपर मेशी, दक्षिण का ड्रेस मैटेरियल व लकड़ी पर नक्काशी, राजस्थान का टेक्सटाइल्स व अन्य आइटम से बाजार गुलजार हो गया है। अर्बन हाट में विभिन्न उत्पादों के करीब क्म्8 स्टॉल लगाए जा चुके हैं।

शॉपिंग के साथ आउटिंग का मजा

अर्बन हाट के सजे बाजार में सैटरडे को अवकाश होने से देर शाम भारी संख्या में बरेलियंस पहुंचे। सैटरडे को फैमिली संग बाजार पहुंचकर लोगों ने शॉपिंग समेत आउटिंग का भी मजा लिया। मेले के पहले दिन आयोजित भजन संध्या का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं लोगों ने फूड स्टॉल में राजस्थानी पकवान व चाइनीज आइटम्स के चटखारे लगाए।