फैक्ट एंड फिगर
-41.685 करोड़ रुपए से 86 कार्यो का किया लोकार्पण
-23.989 करोड़ रुपए के 33 कार्यो का किया शिलन्यास

बरेली(ब्यूरो)। नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने संडे को जिले में 41.685 करोड़ रुपए की धनराशि के 86 कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 23.989 करोड़ रुपए की धनराशि के 33 कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। सर्किट हाउस में आयोजन के बाद उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 8.55 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे संजय कम्यूनिटी तालाब का भी निरीक्षण किया। यहां नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, डीएम शिवाकांत द्विवेदी व मेयर डॉ। उमेश गुप्ता ने मंत्री को इसकी खूबियों के बारे में बताया। इस पर मंत्री ने कहा कि इसे जल्दी तैयार करें, प्रधानमंत्री तालाबों के कार्योँ पर विशेष रुचि ले रहे हैैं। साथ ही कहा कि इससे बरेलियंस को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। मेयर ने इस तालाब परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्टेच्यू लगवाने का प्रस्ताव रखा।

समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण
मंत्री एके शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। यह बात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधिगणों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए कही। साथ ही कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराते हुये, उन्हें बेहतर सेवाएं उपलब्ध करायी जाये। ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों की अधिक शिकायत मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार के लिए निर्देशित किया। डीएम ने मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।

गर्मी ने कम की लाइट सप्लाई
मंत्री ने कहा कि इस वर्ष गर्मी ज्यादा थी, जिसके चलते विद्युत की मांग ज्यादा बढऩे के कारण विद्युत सप्लाई में समस्या उत्पन्न हुई। मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बिजली उत्पादन डेढ़ गुना ज्यादा सप्लाई हो रही है। चूंकि इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण कृषि क्षेत्र में बिजली की ज्यादा मांग बड़ी है। इसके कारण किसानों को बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि पुराने वाले सब स्टेशन तथा फीडर का लोड कम करने के लिए नए वाले सब स्टेशन व फीडर में जोडक़र समस्या का निस्तारण किया जाए। किसानों के विद्युत बिलों में कम बढ़ की शिकायतें आ रही हैं, उनमें सुधार किया जाए। साथ ही कहा कि बिना सूचित किए विद्युत कनेक्शन न काटे जाएं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिल्डिंग की कराएं जांच
महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेते हुए निरीक्षण भी किया जाए। सरकार की मंशा है कि कुपोषण को खत्म करना, यह तभी सम्भव हो पाएगा जब हम सभी को इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों की बिल्डिंग जर्जर है उनकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद मंत्री ने सर्किट हाउस में छह माह के बच्चों का अन्नाप्रासन्न कराया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म को पूरा किया। उन्होंने नगर निगम के समय अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण किया। इस दौरान मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। अरूण कुमार, सांसद संतोष कुमार गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल व एमएलसी व एमएलए के साथ ही डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सीडीओ जग प्रवेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये दिए निर्देश
-अगली बार बिजली विभाग की शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
- बीडीए उपाध्यक्ष जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रीन बेल्ट की समस्या का करें निस्तारण
-नगर आयुक्त से साफ-सफाई पर दिया जाए विशेष ध्यान देने की बात कहीं
-विकास के साथ ही पर्यावरण पर भी दिया जाए ध्यान
- सडक़ें, नहरों, तालाबों आदि स्थानों पर किया जाए पौधरोपण
-खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों को जल्द कराएं ठीक