-चलवानी होंगी एक्स्ट्रा क्लासेस, कक्षाओं में दो बार करना होगा टेस्ट का आयोजन

-यूपीटीयू का एकेडमिक कैलेंडर जारी, इंस्टीट्यूशंस के लिए हर काम के लिए समय सीमा तय

BAREILLY: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने नए एकेडमिक सेशन ख्0क्ब्-क्भ् के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसे इस यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी कॉलेजेस को फॉलो करना होगा। कैलेंडर में पूरे सेशन में चलने वाली गतिविधियों की समय सीमा तय कर दी गई है जिसका अनुपालन सख्ती से करने को कहा गया है।

अपरिहार्य स्थिति में अलग से करवाना होगा टेस्ट

यूपीटीयू के रजिस्ट्रार पीके गंगवार की ओर से प्रदेश में स्थित सभी इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल को जारी किए गए इंस्ट्रक्शन में साफ कहा गया है कि एक सेमेस्टर में भ्ब्0 घंटे क्लासेस का चलना जरूरी है। इसके लिए अगर जरूरी हो तो सप्ताह में या अवकाश के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस भी चलवानी होंगी। संस्थानों से कहा गया है कि वे एक तिहाई या दो तिहाई सैलेबस पूरा होने पर कक्षाओं में दो बार टेस्ट का आयोजन करवाएं। अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि कोई छात्र टेस्ट में शामिल होने से वंचित रह जाए तो ऐसे छात्र के लिए संस्थान को अलग से टेस्ट करवाने की व्यवस्था करनी होगी।

फ्क् अगस्त तक पूरा करना होगा एडमिशन

कैलेंडर के पहले पार्ट में बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, एमबीए, एमसीए एवं बीएफए कोर्स की समय सीमा तय की गई है। इन कोर्सेस में एडमिशन की लास्ट डेट फ्क् अगस्त रखी गई है। जबकि स्टूडेंट्स अपना एनरालमेंट फार्म क्भ् सितम्बर से चार अक्टूबर के बीच जमा कर पाएंगे। एग्जामिनेशन फार्म एवं फीस जमा करने की डेट ख्0 अक्टूबर से क्क् नवम्बर के बीच होगी।

एक जनवरी से विंटर वैकेशन

वहीं पार्ट वन में शामिल कोर्सेस के लिए एग्जामिनेशन फार्म लेट फीस एक हजार रुपए के साथ जमा करने की लास्ट डेट ख्ख् नवम्बर होगी। इन स्टूडेंट्स को उनके सेशनल मा‌र्क्स पांच दिसम्बर तक प्राप्त हो जाएंगे। थ्योरी एग्जाम छह से ख्ब् दिसम्बर के बीच सम्पन्न होंगे। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम ख्ब् से फ्क् दिसम्बर के बीच होंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद आंसर शीट एक जनवरी से क्भ् जनवरी के बीच प्राप्त हो जाएगी। विंटर वैकेशन एक जनवरी से क्भ् जनवरी के बीच होगा।

सात जून से समर वैकेशन

वहीं पार्ट वन में शामिल कोर्सेस के दूसरे, चौथे, छठवें, आठवें एवं दसवें सेमेस्टर के एग्जामिनेशन फार्म लेट फीस एक हजार रुपए के साथ जमा करने की लास्ट डेट पांच मार्च ख्0क्भ् होगी। स्टूडेंट्स को उनके सेशनल मा‌र्क्स क्क् मई तक प्राप्त हो जाएंगे। इनके थ्योरी एग्जाम क्ख् मई से फ्0 मई के बीच होंगे। वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम फ्क् मई से पांच जून तक होंगे। आंसर शीट छह जून से क्8 जून के बीच जारी होगी। सभी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की समर ट्रेनिंग छह जून से ख्0 जुलाई के बीच होगी। समर वैकेशन सात जून से ख्0 जुलाई के बीच होगा।

एकेडमिक कैलेंडर फॉर एमटेक/एमफार्मा/एमआर्क

--------------------------

पार्टिकुलर्स ऑड सेमेस्टर इवेन सेमेस्टर

------- ----------- ------------

लास्ट डेट ऑफ एडमिशन, क्भ् सितम्बर, ---

लास्ट डेट सबमिटिंग एनरालमेंट फार्म, क्ब् अक्टूबर से क्8 अक्टूबर, ---

लास्ट डेट एनरालमेंट फार्म विथ लेट फीस, ख्7 अक्टूबर तक, ---

लास्ट डेट ऑफ सबमिटिंग एग्जामिनेशन फीस, ख्7 अक्टूबर से फ्0 अक्टूबर, ख्ब् फरवरी से ख् मार्च

लास्ट डेट सबमिटिंग एग्जामिनेशन फार्म विद लेट फीस, फ् नवम्बर, 7 फरवरी

लास्ट डेट सबमिटिंग सेशनल मा‌र्क्स, 8 दिसम्बर, फ्0 अप्रैल

इंड सेमेस्टर थ्योरी एग्जाम, ख्0 से ख्7 जनवरी, भ् से क्ख् जून