- यूपीटीयू के ईवन समेस्टर के एग्जाम्स कंडक्ट हो रहे हैं

-कई इंस्टीट्यूट्स ने जमा नहीं किए स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म

- ऐसे इंस्टीट्यूट्स को यूपीटीयू ने भेजा नोटिस

BAREILLY: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के ईवन समेस्टर के एग्जाम्स शुरू हो चुके हैं। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग समेत सभी कोर्सेज के एग्जाम्स कंडक्ट हो रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे इंस्टीट्यूट्स भी हैं जिन्होंने अभी तक स्टूडेंट्स के एग्जाम्स फॉर्म यूनिवर्सिटी में जमा नहीं किए हैं। अब एग्जाम के बीच में यूपीटीयू ने ऐसे इंस्टीट्यूट्स को नोटिस भेजा है। उन्हें तत्काल एग्जाम फॉर्म जमा करने को कहा है। नहीं तो यूनिवर्सिटी ने ऐसे स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी करने से मना कर दिया है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने अभी तक फॉर्म जमा न किए जाने पर इंस्टीट्यूट्स से लिखित में सफाई भी मांगी है्र।

एग्जाम्स से पहले भराया गया था

यूपीटीयू के समेस्टर एग्जाम्स क्ख् मई से शुरू हो चुके हैं। सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम्स कंडक्ट कराए जा रहे हैं। वहीं इनके प्रैक्टिकल्स एग्जाम्स फ् जून से क्0 जून तक कंडक्ट कराए जाएंगे। इस बाबत भी यूनिवर्सिटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सभी इंस्टीट्यूट्स को कॉलेज लॉगइन के माध्यम से जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ व्यवस्था संभालने वालों के नाम भेज दिए हैं। समेस्टर एग्जाम्स शुरू होने से पहले ही यूपीटीयू ने सभी स्टूडेंट्स के एग्जाम्स फॉर्म भराने के निर्देश दिए थे। एग्जाम फॉर्म भी कॉलेज लॉगइन के माध्यम से ही यूनिवर्सिटी में जमा किए जाते हैं।

8ख् में से फ् बरेली के

समेस्टर एग्जाम्स शुरू हो चुके हैं। बावजूद इसके कई इंस्टीट्यूट्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म यूपीटीयू को नहीं भेजे। पूरे यूपी में ऐसे 8ख् इंस्टीट्यूट्स हैं। जो अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट्स के हैं। इनमें से तीन इंस्टीट्यूट्स बरेली के भी हैं। दो में बीटेक व एमबीए और एक इंस्टीट्यूट्स में बीआर्क के स्टूडेंट्स हैं। इन सभी स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म यूपीटीयू को मुहैया नहीं कराए गए हैं।

हो रही है परेशानी

एग्जाम फॉर्म जमा न होने से यूनिवर्सिटी को प्रॉब्लम हो रही है। परीक्षा नियंत्रक प्रो। बीएन मिश्रा ने बताया कि एग्जाम फॉर्म न होने इन स्टूडेंट्स के नाम सेशन और प्रैक्टिकल एग्जाम्स के अवार्ड शीट्स में शो नहीं कर रहा है। जिस वजह से इनके मा‌र्क्स की अपलोडिंग भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि एग्जाम फॉर्म उपलब्ध नहीं है, इसलिए ऐसे स्टूडेंट्स की सही संख्या का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया है।

तत्काल जमा करने के निर्देश

ऐसे इंस्टीट्यूट्स को यूपीटीयू ने तत्काल कॉलेज लॉगइन के माध्यम से एग्जाम फॉर्म जमा करने के निर्देश दिए हैं। प्रो। बीएन मिश्रा ने बताया कि छात्रहित में कॉलेज लॉगइन क् जून से म् जून तक ओपन रहेगा। जिन्होंने नहीं जमा करया है वे इस टाइम पीरियड में जमा करा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने फॉर्म असेप्ट करने से मना कर दिया है।

मांगा जवाब

यूपीटीयू ने ऐसे इंस्टीट्यूट्स से लिखित में सफाई भी मांगी है। प्रो। बीएन मिश्रा ने बताया कि इंस्टीट्यूट्स से जवाब मांगा गया है कि उन्होंने किन कारणों से एग्जाम फॉर्म जमा नहीं किए। यदि इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट रुकता है तो यूपीटीयू किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होगी।