यूपीटीयू की कॉउंसलिंग 26 जून से शुरू

3 जुलाई तक होगा डॅाक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन

BAREILLY: सिटी के 6 सेंटर्स पर यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी की कॉउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। ये सेंटर्स हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे। यहां पर स्टूडेंट्स अपना डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन करा सकेंगे। श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट, राजश्री इंस्टीट्यूट, केसीएमटी व एनए के एक-एक और रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के दो सेंटर्स पर 26 जून से 3 जुलाई तक डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम चलेगा। जबकि 5 जुलाई से 15 जुलाई तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन कॉलेज अलॉट कर सकेंगे।

वेबसाइट पर अपडेट नहीं

यूपीटीयू ने कॉउंसलिंग के रिलेटेड विज्ञापन तो जारी कर दिया लेकिन यूपीएसईई की वेबसाइट www.upsee.nic.in पर अभी तक कॉउंसलिंग के रिलेटेड कोई भी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड नहीं कराई है। वह भी ऐसे में जब कॉउंसलिंग के लिए महज दो दिन बाकी हैं। स्टूडेंट्स को यह मालूम नहीं है कि किस रैंक वाले को कब डॉक्यूमेंट वैरीफाई कराने जाना है। यही नहीं वेबसाइट पर कॉउंसलिंग लेटर भी जारी नहीं किया गया है।