यूपीटीयू ने अब तक काउंसलिंग को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं किया जारी

यूपीएसईई का रिजल्ट डिक्लेयर हुए हो गए हैं 8 दिन

BAREILLY: यूपी स्टेट इंट्रेंस एग्जाम (यूपीएसईई) का रिजल्ट डिक्लेयर हुए 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने काउंसलिंग के संबंध में कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। ना ही इसके प्रोसीजर के बारे में खुलासा किया है। अब तक कम से कम ऑफलाइन काउंसलिंग स्टार्ट हो जानी चाहिए थी, जिससे स्टूडेंट्स कॉलेजेज और सीट्स के बारे में इंफॉर्मेशन ले सकें।

संभावित डेट 20 से

यूपीटीयू ने काउंसलिंग की संभावित डेट 20 जून रखी है, लेकिन इसके बारे में अभी कंफरमेशन लेटर जारी नहीं किया है। काउंसलिंग प्रोसीजर लास्ट ईयर की तरह ही होने वाला है। दो वर्ष पहले ही यूपीटीयू ने नया काउंसलिंग प्रोसीजर लागू किया था, जिसके तहत स्टूडेंट्स कहीं पर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर अपनी च्वॉइस लॉक कर सकता है। इससे पहले उसे सेंटर पर जाकर अपना डॉक्यूमेंट वैरीफाई कराना होगा और च्वॉइस लॉक करने के बाद निर्धारित टाइम में फीस जमाकर सीट कंफर्म करानी होगी।

NRI, कश्मीरी कोटे की काउंसलिंग शुरू

उधर यूपीटीयू ने एनआरआई और कश्मीरी कोटे के स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग प्रोसेस स्टार्ट कर दी है। एनआरआई कोटे के तहत टोटल सीट्स का भ् परसेंट रिजर्व है तो हर इंस्टीट्यूट में कश्मीरी माइग्रेंट के स्टूडेंट्स के लिए एक सीट रिजर्व रहती है। इसके लिए आवेदन क्ब् जून तक मंगाए गए हैं। जबकि क्7 जून को कैंडीडेट्स की लिस्ट डिक्लेयर कर दी जाएगी। क्9 जून को एनआरआई और ख्0 जून को कश्मीरी माइग्रेंट के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग होगी।