-एक ही ड्राफ्ट लागू कर स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी गई है
-सिटी में 6 सेंटर्स पर डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम चल रहा है
BAREILLY: यूपीटीयू के किसी कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। अब यूपीटीयू के यूजी के कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए अलग-अलग कॉउंसलिंग का ड्राफ्ट जमा नहीं करना पड़ेगा। यूपीटीयू के कॉलेजेज में कंडक्ट हो रहे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मा और फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। अभी डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम चल रहा है। पहले 3 जुलाई लास्ट डेट थी, जिसे बढ़ाकर अब 8 जुलाई कर दिया गया है। डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के समय ही स्टूडेंट्स को बतौर कॉउंसलिंग फीस 500 रुपए का ड्राफ्ट जमा कराना होता है। यूपीटीयू ने अब सभी यूजी कोर्सेज के लिए एक ही ड्राफ्ट निर्धारित कर दिया है। वैरीफिकेशन के फर्स्ट फेज की च्वाइस लॉक की प्रक्रिया 10 जुलाई से स्टार्ट होगी। सिटी में 6 सेंटर्स पर डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम चल रहा है।
10 कोर्सेज के लिए मिली छूट
यूपीटीयू ने यूजी के कई कोर्सेज की कॉउंसलिंग के लिए एक ही ड्राफ्ट लागू कर स्टूडेंट्स को बहुत बड़ी राहत दी है। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कॉउंसलिंग में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा तो होगा ही साथ ही स्टूडेंट्स को भी बार-बार ड्राफ्ट बनवाने और फिर उसे बाद में कैंसिल कराने की प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा। यूपीटीयू ने यह छूट अपने एफिलिएटेड कॉलेजेज में कंडक्ट हो रही 10 कोर्सेज की कॉउंसलिंग के लिए दिया है। जिनमें इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, बीफार्मा, फैशन डिजाइनिंग समेत अन्य कोर्सेज शामिल हैं। यूपीएसईई के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो। जगबीर सिंह ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने यूजी के विभिन्न कोर्सेज के लिए इंट्रेंस टेस्ट दिया था और जिनके रोल नम्बर सभी कोर्सेज के लिए एक ही है उन्हें यह छूट दी जाएगी। इसके साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स की विभिन्न कोर्सेज के लिए डॉक्यूमेट्स वैरीफिकेशन भी एक ही बार किया जाएगा। विभिन्न कोर्सेज के लिए बार-बार डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन नहीं किया जाएगा।
पीजी कोर्सेज के स्टूडेंट्स को नहीं मिली छूट
यूपीटीयू ने पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को यह छूट नहीं दी है। प्रो। जगबीर सिंह ने बताया कि एमबीए, एमसीए, एमएएम और एमसीए के सेकेंड ईयर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को इंट्रेंस टेस्ट में अलग-अलग रोल नम्बर प्रोवाइड किए गए थे। ऐसे स्टूडेंट्स को हर कोर्स के लिए अलग-अलग ड्राफ्ट जमा कराना होगा। साथ ही उनका डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन भी अलग-अलग होगा।
जल्द जारी होगा नया शेड्यूल
यूपीटीयू ने कॉउंसलिंग शेड्यूल में फेरबदल तो कर दिया है, लेकिन इसे अभी तक जारी नहीं किया है। कॉलेजेज की संबद्धता के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यूपीटीयू ने यह फेरबदल किया था। जिसके तहत डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन की डेट एक्स्टेंड कर दी गई थी और च्वाइस लॉक की डेट को पोस्टपोन कर दिया था। 4 से 5 दिन के अंदर यूपीटीयू और यूपीएसईई की वेबसाइट पर नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
इन यूजी कोर्सेज में मिली छूट
- बीटेक
- बीआर्क
- बीटेक (बायोटेक)
- बीएचएमसीटी
- बीफार्मा
- बीएफडी
-बीएफए
- बीटेक में लेट्रल एडमिशन लेने वाले डिप्लोमा होल्डर्स
- बीटेके में लेट्रल एडमिशन लेने वाले बीएससी के स्टूडेंट्स
- बीफार्मा में लेट्रल एडमिशन लेने वाले डिप्लोमा होल्डर्स