-यूपीटीयू ने इस बार बड़े पैमाने पर एग्जाम के लिए सेंटर्स बनाए हैं
-शॉर्ट अटेंडेंस की वजह से डिटेंड स्टूडेंट्स भी एग्जाम में शामिल होंगे
BAREILLY: यूपीटीयू के कैरी ओवर एग्जाम्स अब 14 सितम्बर से स्टार्ट होंगे। पहले यह एग्जाम्स 10 सितम्बर से शुरू होना था। लेकिन किन्हीं कारणों ये यूपीटीयू ने इसमें संशोधन करते शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसे सभी इंस्टीट्यूट्स को भेजने के साथ ही यूपीटीयू की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है। स्टूडेंट्स www.uptu.ac.in पर अपने सब्जेक्ट के रिलेटेड शेड्यूल देख सकते हैं। इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के फर्स्ट ईयर, सेकेंड, फाइनल ईयर, फिफ्थ व सिक्स्थ सेमेस्टर के लिए कैरी ओवर एग्जाम्स कंडक्ट कराए जाएंगे।
आखिरी बार कंडक्ट होगा एग्जाम
यूपीटीयू का यह आखिरी कैरीओवर एग्जाम होगा। इसके बाद फेल स्टूडेंट्स के लिए कैरी ओवर एग्जाम कंडक्ट नहीं किया जाएगा। वर्तमान में पास पीसीपी स्टेटस से पास किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं शॉर्ट अटेंडेंस की वजह से डिटेंड स्टूडेंट्स को भी एग्जाम में शामिल किया गया है। लेकिन इसके पहले उनके संबंध में यह शर्त भी जोड़ी गई है कि उन्होंने एक्स्ट्रा क्लास के माध्यम से अपनी अटेंडेंस पूरी कर ली हो। यूपीटीयू ने इस बार बड़े पैमाने पर एग्जाम के लिए सेंटर्स बनाए हैं। बरेली में भी एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इसके लिए एग्जाम व नोडल सेंटर श्री राम मूर्ति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को बनाया गया है।