अब 16 सितंबर से स्टार्ट होंगे एग्जाम
BAREILLY: यूपीटीयू के कैरीओवर एग्जाम में एक बार फिर बदलाव किया गया है। इस बार एग्जाम की डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। संडे से एग्जाम होने वाले थे लेकिन यूपीटीयू ने फिलहाल पहले दो दिन के एग्जाम को स्थागित कर दिया है। अब कैरीओवर के एग्जाम क्म् सितम्बर से स्टार्ट होंगे। अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ। विक्रम सिंह ने बताया कि क्ब् और क्भ् सितम्बर को जिन सब्जेक्ट्स के एग्जाम होने थे उनकी डेट बाद में डिक्लेयर कर दी जाएगी। सभी कोर्सेज के एग्जाम में यह बदलाव किए गए हैं। फिलहाल क्म् से जो एग्जाम होंगे उनके शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
दूसरी बार किया गया पोस्टपोन
दूसरी बार है जब डेट में बदलाव किया गया है, पहले एग्जाम क्क् सितम्बर से स्टार्ट होने थे, जिसमें बदलाव कर क्ब् सितम्बर कर दिया गया। साथ ही टाइमिंग में भी थोड़ा चेंज किया गया। अब दूसरी बार भी डेट बदल दी गई। दरअसल इस बार यूपीटीयू आखिरी बार कैरीओवर एग्जाम कंडक्ट करा रहा है। इसके चलते प्रदेश में कई एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। इसको लेकर यूपीटीयू की कई स्तर पर तैयारियां अधूरी हैं। बड़े पैमाने पर स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं पहुंच पाए हैं। इस बार काफी संख्या में स्टूडेंट्स अपीयर होने वाले हैं। पूर्व के भी स्टूडेंट्स को इसमें शामिल होने का अवसर दिया गया है।