आज है यूपीएसईई एग्जाम

एग्जाम सेंटर्स पर होगी कड़ी सिक्योरिटी

BAREILLY: यूपीटीयू के यूपीएसईई एग्जाम में मुन्नाभाइयों का खेल इतना आसान नहीं होगा। एग्जाम की व्यवस्था में सेंधमारी करना उनके लिए बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर देगा। उन पर शिकंजा कसने के लिए यूपीटीयू ने थ्री लेवल सिक्योरिटी का चक्रव्यूह रचा है। एक लेवल के चक्रव्यूह से बच गए तो दूसरे या फिर तीसरे चक्रव्यूह से बच नहीं पाएंगे। पकड़ा जाना तो तय माना जा रहा है। संडे को जीबीटीयू के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए यूपीएसईई कंडक्ट किया जा रहा है।

ख् पासपोर्ट फोटो लाना जरूरी

यूपीएसईई के नोडल ऑफिसर डॉ। नीरज सक्सेना ने बताया कि एग्जाम में कोई फर्जीवाड़ा ना कर सके इसके लिए फ् लेवल पर सिक्योरिटी चेकिंग की जाएगी। एग्जाम रूम में बायोमेट्रिक मशीन से स्टूडेंट्स के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। इसके बाद उनका सिग्नेचर लिया जाएगा, फिर इसके बाद उनसे अटेस्टेड पासपोर्ट साइज फोटो भी लिया जाएगा। यही तीन चीजें यूपीटीयू द्वारा भी एग्जाम सेंटर्स पर भेजी गई हैं। इनविजिलेटर्स इनका मिलान करेंगे। यदि किसी भी लेवल पर गड़बड़ी पाई गई तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड के अलावा दो पासपोर्ट साइज का फोटो लाना कंपलसरी है।

7 सेंटर्स पर 7,भ्00 स्टूडेंट्स

यूपीएसईई सिटी के भ् कॉलेजेज के 7 सेंटर्स पर कंडक्ट की जाएगी। डॉ। नीरज सक्सेना ने बताया कि श्री राम मूर्ति में फ्, केसीएमटी, आरबीएमआई, फ्यूचर और सिद्धी विनायक में क्-क् सेंटर बनाया गया है। ब् पालियों में एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। पहली पाली में सुबह 7:फ्0 बजे से क्0:फ्0 बजे तक, दूसरी पाली क्ख्:00 से ख्:फ्0 बजे तक, तीसरी पाली फ् से ब्:फ्0 बजे तक और चौथी पाली भ् से म्:फ्0 बजे तक कंडक्ट की जाएगी। पहली पाली मेन इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर के सब्जेक्ट के लिए एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा।