- 10 जुलाई से शुरू होगा सीट लॉक का प्रोसेस
- यूपीएसईई की कॉउंसलिंग में हुआ बदलाव
BAREILLY: यूपीटीयू ने यूपीएसईई की कॉउंसलिंग में फेरबदल किया है। डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए ना केवल डेट बढ़ा दी है बल्कि च्वॉइस लॉक की प्रक्रिया को पोस्टपोन भी कर दिया है। स्टूडेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे यूपीटीयू द्वारा जारी नई कॉउंसलिंग को ही फॉलो करें। इसे यूपीएसईई और यूपीटीयू की वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा। 26 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए एक आदेश के बाद यूपीटीयू को यह बदलाव करना पड़ा। आदेश में कोर्ट ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन (एआईसीटीई) को मान्यता के लंबित मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाने को कहा है। जबकि ऐसे कॉलेजेज को कॉउंसलिंग में शामिल करने के लिए कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को भी एक सप्ताह का टाइम दिया है। वेडनसडे को हुई कॉमन एडमिशन बोर्ड (कैबब) की मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए कॉउंसलिंग प्रक्रिया में बदलाव किया गया।
8 जुलाई तक डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन
इससे पहले जारी शेड्यूल के अनुसार फर्स्ट फेज में फ् जुलाई तक स्टूडेंट्स का वैरीफिकेशन होना था। लेकिन यूपीटीयू ने इसे बढ़ाकर 8 जुलाई कर दिया है। इसमें एक और खास बात है, पहले केवल फ्0,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स का ही वैरीफिकेशन फ् जुलाई तक था। अब 8 जुलाई तक सभी क्वालीफाइड स्टूडेंट्स अपना वैरीफिकेशन करा सकेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को क्0 जुलाई से च्वाइस लॉक करने का अवसर दिया जाएगा, जो क्भ् जुलाई तक चलेगा।
क्म् से ख्ख् सेकेंड फेज की कॉउंसलिंग
फर्स्ट फेज की कॉउंसलिंग खत्म होने के बाद क्म् जुलाई से ख्ख् जुलाई तक सेकेंड फेज की कॉउंसंिलंग कराई जाएगी। इसमें केवल रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स को ही च्वाइस लॉक करने के लिए बुलाया जाएगा। थर्ड फेज में ख्फ् जुलाई से स्पेशल कॉउंसलिंग कराई जाएगी। इसमें खाली सीटों पर स्टूडेंट्स की कॉउंसलिंग होगी। ख्9 जुलाई तक सभी एडमिशन पूरे करने के निर्देश जारी किए गए हैं। क् अगस्त से नया सेशन शुरू हो जाएगा।