BAREILLY: स्टेट की इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजेज में एडमिशन के लिए रेस स्टार्ट हो चुकी है। यूपीटीयू की यूपीएसईई की काउंसलिंग 16 जून से स्टार्ट होगी। काउंसलिंग से रिलेटेड सभी डिटेल्स वेबसाइट <स्टेट की इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजेज में एडमिशन के लिए रेस स्टार्ट हो चुकी है। यूपीटीयू की यूपीएसईई की काउंसलिंग क्म् जून से स्टार्ट होगी। काउंसलिंग से रिलेटेड सभी डिटेल्स वेबसाइट www.upsee.nic.in www.upsee.nic.in पर अपलोड हैं। ट्यूजडे से केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को च्वॉइस लॉक करने का अवसर दिया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय स्टूडेंट्स च्वॉइस लॉक नहीं कर पाएंगे। च्वॉइस लॉक के बाद स्टूडेंट्स को सीट कंफर्म करने का अवसर दिया जाएगा। सभी प्रक्रिया अलग-अलग निभाई जाएगी।
आज केवल क्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बरेली में फ्यूचर, केसीएमटी, श्री सिद्धी विनायक, एएनए और राजश्री को सेंटर बनाया गया है। पहले दिन क्म् जून को रैंक क् से क्,000 तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। दूसरे दिन क्00क् रैंक से भ्,000 तक के स्टूडेंट् को बुलाया गया है। क्8 तक केवल बीटेक के स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफाई होगा। इसके बाद बीटेक के साथ दूसरे स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का भी डॉक्यूमेंट वेरिफाई शुरू हो जाएगा। वेरिफिकेशन से चूक गए स्टूडेंट्स को ख्फ् जून को आखिरी बुलाया गया है। इसके अलावा 9 वक्0 जुलाई को जेईई मेंस और सीमैट क्वालीफाईड स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किया जाएगा।
ख्ब् जून से च्वॉइस लॉक
ख्फ् जून को स्टूडेंट्स सीटों की डिटेल देख सकेंगे। जबकि, ख्ब् से ख्म् जून तक वे ऑनलाइन च्वाइस लॉक कर सकेंगे। इसके लिए आईडी पासवर्ड उनके मोबाइल पर ही आ जाएगा। वे कहीं से भी च्वॉइस लॉक कर सकेंगे। पहले फेज में केवल फ्भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को च्वॉइस लॉक करने का अवसर दिया जाएगा। जबकि ख्8 जून को अलॉटमेंट का रिजल्ट डिक्लेयर होगा।
ख्8 और ख्9 जून को सीट कंफर्म
ख्8 और ख्9 जून को सीट कंफर्म किया जाएगा। सीट कंफर्म करने के लिए स्टूडेंट्स को क्भ्,000 रुपए एडवांस फीस जमा करना होगा। उन्हें ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। ख् जुलाई को खाली सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। ख् से ब् जुलाई तक च्वाइस लॉक की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए फ्भ्,000 रैंक से सभी रैंक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इनका अलॉटमेंट रिजल्ट म् जुलाई को आएगा। म् और 7 जुलाई को वे सीट कंफर्म कर सकेंगे।
इन सेंटर्स पर होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- केसीएमटी
- फ्यूचर
- श्री सिद्धि विनायक
- एएनए
- राजश्री