BAREILLY: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के इंटर के स्टूडेंट्स की दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। हो भी क्यों ना संडे को उनका रिजल्ट जो डिक्लेयर होने जा रहा है। बोर्ड के अनुसार 12:30 बजे रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंटस को बस अपना रोल नम्बर फीड करना होगा। यूपी बोर्ड के हिस्ट्री में यह पहला मौका है जब मई में दोनों इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा। इससे पहले अमूमन रिजल्ट जून में ही डिक्लेयर होता था। यूपी बोर्ड के एग्जाम फ् मार्च से स्टार्ट हुए थे। हाईस्कूल के एग्जाम ख्क् मार्च और इंटर के एग्जाम फ् अप्रैल को खत्म हो गए थे। इंटर के एग्जाम के लिए ब्8,फ्ब्भ् स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सिटी में क्ब्8 सेंटर्स पर बोर्ड एग्जाम हुआ था।