स्टूडेंटस की गलत इंफार्मेशन नही हो सकेगी करेक्ट
एडमिट कार्ड के साथ ही आएगी करेक्शन शीट
BAREILLY:
बोर्ड एग्जाम फार्म भरने के दौरान स्टूडेंट्स हुई गलतियां कैसे दूर होंगी इसको लेकर स्कूल प्रशासन और स्टूडेंट्स परेशान हैं। बोर्ड ने अभी तक करेक्शन शीट भेजी नहीं है और नई व्यवस्था के तहत करेक्शन शीट एडमिट कार्ड के साथ भेजी जाएगी। ऐसे में अगर स्टूडेंट्स नाम या फिर कुछ गलतियां एडमिट कार्ड में रह गई तो उन्हें एग्जाम देने के लिए डीआईओएस से अनुमति लेनी होगी। तभी वह एग्जाम दे सकेंगे। हालांकि उन्हें करेक्शन शीट मिल चुकी होगी। लिहाजा उनकी मार्कशीट सही मिलेगी।
दर्जनों स्कूल के सैकड़ों छात्र हैं परेशान
इस साल बोर्ड एग्जाम के फार्म ऑनलाइन भरे गए, गौरतलब है कि दर्जनों स्कूलों के सैकड़ो छात्रों का नाम, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट का कोड या अन्य दूसरी जरूरी जानकारियां गलत भर गई है। इन इंफार्मेशन को सही करने के लिए हर साल स्कूलों को एक करेक्शन शीट भेजी जाती थी। करेक्शन शीट में स्टूडेंटस सही जानकारियां भरते थे। फिर उनका एडमिट कार्ड बोर्ड ऑफिस सही आता था। इस वर्ष बोर्ड ऑफिस करेक्शन शीट एडमिट कार्डस के साथ भेजेगा।
अपनी सहूलियत का खास ख्याल
बोर्ड ऑफिस के पास करेक्शन फार्म छपकर आ चुके है, लेकिन बोर्ड ऑफिस ने जिलों को अभी तक करेक्शन शीट उपलब्ध नहीं कराई। इसके चलते स्कूल और स्टूडेंट्स टेंशन में आ गए हैं। इस मामले में बोर्ड ऑफिस का कहना है कि करेक्शन शीट तो आ चुकी है, लेकिन हम इन्हे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड के साथ ही भ्कोजेंगे। हम ये सभी चीजें संबंधित डीआईओएस को भेजा जायेगा, सूत्रों की माने तो बोर्ड ऑफिस ने करेक्शन शीट और एडमिट कार्ड एक साथ भेजेगा तो कर्मचारियों का काम कम हाे जाएगा।
अब मार्कशीट में होगा करेक्शन
अगर किसी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में कोई गलत सूचना भर गई तो वह मार्कशीट में ही दूर होगी। जब एडमिट कार्ड के साथ फार्म आएगा तो स्टूडेंट्स उसे सुधारेंगे। तब तक एग्जाम हो चुका होगा और फिर मार्कशीट में स्टूडेंट्स की गलतियां सुधरी हुई आएंगी।