-124 सेंटर्स में से 11 केंद्र घोषित हुए अति सवेंदनशील

-नकल विहीन परीक्षा कराने की चुनौती के तहत एसडीएम को सौंपी जायेगी कमान

>BAREILLY:,

बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने की जिम्मेदारी एसडीएम की होगी। ऐसे परीक्षा केंद्रों को आईडेंटिफाई किया गया है, जिनपर गत वर्षो में नकल पकड़ी गई। एग्जाम के लिए बनाए गए टोटल क्ख्ब् केंद्रों में से क्क् केंद्रों को संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है। फ्राइडे को केंद्रों की लिस्ट तैयार कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग के लिए डीएम को लिस्ट सौंपी जाएगी।

स्टेटिक मैजिस्ट्रेट करेंगे परीक्षा की निगरानी

चिंहित किये गए क्क् संवेदनशील केंद्रों पर परीक्षा के दौरान स्टेटिक मैजिस्ट्रेट पूरे तीन घंटे ड्यूटी देंगे, ताकि उस सेंटर को नकल से संबंधित किसी भी एक्टिविटी से दूर रखा जा सके। इन स्टेटिक मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए डीएम के समक्ष फाइल प्रस्तुत की जाएगी। पूरे जिले के इन क्क् संवेदनशील सेंटर्स पर नकल विहीन परीक्षा कराने का जिम्मा एसडीएम का होगा।

क्क् केंद्र है संवेदनशील

चिन्हित किये गए सवेंदनशील सेंटर जिले के दूर अंचल एरिया के हैं। सभी क्क् संवेदनशील सेंटर इस प्रकार हैं, कृषि इंटर कालेज-परधौली, पांचाल प्रदेश उत्तर माध्यमिक विद्यालय-रेवती आंवला, सतीश चंद्र इंटर कालेज-पढ़ेरा फरीदपुर, आदर्श कन्या इंटर कालेज-मिलक करनपुर बहेड़ी, आनंद भूषण मेमोरियल इंटर कालेज-मुडिया नबी वख्श बहेड़ी, जीवी पंत इंटर कालेज-बहेड़ी, गौरी शंकर इंटर कालेज-गुलडि़या उपराला आंवला, जवाहर लाल उत्तर माध्यमिक विद्यालय-हिमकरपुर चमरौआ नबावगंज, महाराणा प्रताप इंटर कालेज-हौसपुर मीरगंज, दुनका उत्तर माध्यमिक विद्यालय-दुनका मीरगंज, आत्माराम इंटर कालेज-बल्लिया आंवला है।