(बरेली ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। शैक्षिक सत्र 2021-22 की परीक्षाएं भले ही इस बार एक महीने देरी से हुईं लेकिन दो महीने पहले तक इसे लेकर भी असमंजस की स्थिति बनीं हुई थी। फिलहाल संक्रमण का प्रकोप खत्म होने और विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद गुरूवार से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं से शुरू हो गईं। पहले दिन हुए ङ्क्षहदी के पेपर देने के बाद छात्रों के चेहरे खिले नजर आए। परीक्षाओं में लंबे समय बाद उपस्थित होने का उत्साह इस कदर था कि विद्यार्थी एक घंटे पहले ही अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे लगे।
एक घंटा पहले पहुंचे सेंटर
छात्र-छात्रों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। इस बीच कक्षों में जाकरच्बच्चे अपने बैठने की व्यवस्था देखते रहे। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में सुबह आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक पहली पाली में हाईस्कूल और दो बजे से सवा पांच तक की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा आयोजित कराई गई। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार विभागीय अधिकारियों ने भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी। संक्रमण के प्रति एहतियात बरतते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीङ्क्षनग की गई साथ ही उन्हें मास्क लगाने के बाद ही प्रवेश दिया।
प्रवेश द्वार पर ही छात्रों से जमा करा लिए गए फोन आदि सामान
नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन चेङ्क्षकग की गई। परीक्षा के लिए पहुंच रहे छात्रों का प्रवेश द्वार पर ही कई बाध्य चीजें मिलीं। छात्रों के पास पाए गए मोबाइल व अन्य अनुपयोगी सामन को परीक्षा कक्ष में जाने से पहले बाहर ही जमा करवा लिया गया। हालांकि, परीक्षा छुटने के बाद छात्रों को उनका सामान वापस लौटा दिया गया।
कई छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
हाईस्कूल परीक्षा में इस बार कुल 46685 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। इसमें परीक्षा में 42,535 परीक्षार्थी ही शामिल हुए और 4,150 छात्र अनुपस्थित रहे। इसके अलावा दसवीं के सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 81 छात्र हाजिर और 12 गैरहाजिर रहे। बारहवीं की परीक्षा के लिए 38,083 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 35,452 शामिल हुए और 2,631 छात्रों ने अनुपस्थिति दर्ज कराई।
फैक्ट एंड फिगर
2-साल बाद हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा
129-सेंटर पर हो रहा है एग्जाम
46685 -स्टूडेंट्स को हाईस्कूल की परीक्षा में होना था शामिल
42,535 स्टूडेंट्स हुए परीक्षा में शामिल
4150-स्टूडेंट्स रहे अब्सेंट
12-स्टूडेंट्स हाईस्कूल के सैन्य विज्ञान की परीक्षा में रहे अब्सेंट
38,083-स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट के हैं रजिस्टर्ड। 35,452-स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए शामिल। 2,631-स्टूडेंट्स परीक्षा में रहे अब्सेंट