- मारपीट की घटना के बाद दोनों स्टेट की बसों को रोक लिया गया था

BAREILLY: यूपी-उत्तराखंड परिवहन निगम का टकराव क्म् घंटे बाद थर्सडे को थम गया। चीफ सेक्रेटरी के फरमान के बाद बस अड्डों पर खड़ी उत्तराखंड की बसों को रवाना कर दिया गया तो वहीं उत्तराखंड बस अड्डों पर कैद यूपी की बसों को मुक्त कर दिया गया है। दोनों स्टेट के बीच टकराव खत्म होने से पैसेंजर्स को काफी राहत मिली है। बता दें कि वेडनसडे को दोपहर गाजियाबाद डिपो की क्7 बसों को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आरटीओ ने पकड़ लिया। गाजियाबाद डिपो की बसों को सीज कर ड्राइवर, कंडक्टरों से मारपीट की गई। इस खबर के मिलते ही वेडनसडे देर रात यूपी के विभिन्न बस स्टेशन पर उत्तराखंड की बसों को रोक दिया गया। वहीं उत्तराखंड में भी यूपी की बसों को रोक लिया गया था।

समझौते के तहत चलती हैं बसें

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम और उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज की बसें समझौते के तहत चलती हैं। यूपी की बसों को देहरादून में सीज कर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार, टनकपुर, हल्द्वानी और ऋषिकेश डिपो की करीब पांच सौ बसों को बरेली मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर डिपो में खड़ा करा दिया गया। इसकी भनक लगते ही उत्तराखंड के बस अड्डों पर यूपी की बसों को रोक लिया गया।

ऑफिसर्स के बीच मीटिंग

थर्सडे मॉर्निग दोनों स्टेट के ऑफिसर्स ने आपस में मीटिंग की। इसके बाद दोनों स्टेट के बसों का संचालन दोबारा शुरू हो सका। वेडनसडे आधी रात से थर्सडे मॉर्निग तक बरेली के नॉवेल्टी और सैटेलाइट बस स्टेशन पर उत्तराखंड की ख्फ् बसों को रोक कर वर्कशॉप में खड़ा कराया गया था। इन बसों को थर्सडे दोपहर उत्तराखंड के लिए रवाना कर दिया गया। बरेली से हल्द्वानी, टनकपुर, ऋषिकेश और देहरादून को म्0 बसों का संचालन प्रतिदिन होता है। इसके साथ ही इन बस अड्डों से बरेली को भी ब्0 बसें आती हैं।

मीटिंग के बाद दोनों स्टेट की बसों का संचालन स्टार्ट हो गया है। बसों के बंद होने से पैसेंजर्स के साथ ही दोनों स्टेट के परिवहन निगम को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

-एसके शर्मा, आरएम, बरेली रीजन