- बीबीए, बीसीए और बीएससी एग्रीकल्चर के स्टूडेंट्स ने किया वीसी का घेराव
-वीसी ने दिया फेल स्टूडेंट्स की कॉपियों को एक्सपर्ट से रीचेक कराने की कही बात
<- बीबीए, बीसीए और बीएससी एग्रीकल्चर के स्टूडेंट्स ने किया वीसी का घेराव
-वीसी ने दिया फेल स्टूडेंट्स की कॉपियों को एक्सपर्ट से रीचेक कराने की कही बात
BAREILLY:
BAREILLY: आरयू बीबीए, बीसीए और बीएससी एग्रीकल्चर में फेल सभी स्टूडेंट्स की कॉपियों को रीचेक कराएगा। फेल स्टूडेंट्स काफी समय से कॉपियों की रीचेकिंग कराने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने कई बार यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन भी किया था। वेडनसडे को एक बार फिर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के बाद वीसी ने एक्सपर्ट से कॉपियों को रीचेकिंग कराने का डिसिजन ले ि1लया है।
काफी स्टूडेंट्स हैं फेल
बीबीए, बीसीए और बीएससी एग्रीकल्चर में इस बार काफी संख्या में स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है। बीबीए और बीसीए का रिजल्ट तो काफी ज्यादा खराब आया है। काफी स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है। ऐसे स्टूडेंट्स की भी लिस्ट लंबी है जिन्हें क् मार्क मिला है। वहीं काफी संख्या में स्टूडेंट्स की ईयर बैक भी आई है। इसको लेकर स्टूडेंट्स खूब हंगामा किया और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का घेराव भ्ाी किया।
प्रोवीसी को ऑफिस के बाहर रोका
वेडनसडे को भी एबीवीपी की अगुवाई में फेल स्टूडेंट्स ने आरयू के एडम ब्लॉक में हंगामा किया। संगठन के विवि संयोजक सुमित गुर्जर, यशवंत सिंह, अभय चौहान, संदीप राजन शोभित समेत कई स्टूडेंट्स ने वीसी ऑफिस का घेराव किया। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद प्रोवीसी प्रो। वीपी सिंह भी पहुंचे। इसके बाद प्रोवीसी ने गेट खुलवाया तब कुछ मेंबर्स वीसी से मिलने ऑफिस में पहुंचे।
क्0 दिन में रीचेक कराने का वादा
वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने सभी स्टूडेंट्स की कॉपियों को रीचेक कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि एक्सपर्ट तय कर लिए गए हैं। सभी कॉपियों को क्0 दिनों में रीचेक करा लिया जाएगा। इसके बाद कोई संशोधन होगा उसे करा दिया जाएगा।