-स्टूडेंटस से लेट फीस भी नहीं ली जाएगी
-22 जनवरी तक फॉर्म जमा कर सकते हैं
BAREILLY: आरयू ने प्राइवेट और सिंगल सब्जेक्ट से एग्जाम फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। कॉलेज में फॉर्म जमा करने की डेट बढ़ा दी है। इसके लिए उनसे लेट फीस भी नहीं ली जाएगी। कॉलेजेज की तरफ से यूनिवर्सिटी में इनके फॉर्म बिना लेट फीस के साथ जमा करने की लास्ट डेट क्म् जनवरी थी। फॉर्म का वैरीफिकेशन ना होने के चलते आरयू ने कॉलेजेज के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। इसके साथ ही उसने स्टूडेंट्स को भी राहत दे दी है। लेट फीस ख्000 रुपए के चलते आरयू के उपर कॉलेज और स्टूडेंट्स का काफी दबाव है।
यह है व्यवस्था
पूर्व में प्राइवेट और सिंगल सब्जेक्ट वाले स्टूडेंट्स के लिए बिना लेट फीस के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 जनवरी थी। जबकि चालान के माध्यम बैंक में शुल्क जमा करने की लास्ट डेट क्0 जनवरी और कॉलेज में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्फ् जनवरी थी। वहीं कॉलेजेज को क्म् जनवरी तक सभी फॉर्म यूनिवर्सिटी में जमा करने थे। आरयू ने कॉलेजेज की समय सीमा क्म् जनवरी से बढ़ाकर ख्8 जनवरी कर दी है। अब कॉलेजेज प्राइवेट और सिंगल सब्जेक्ट वाले स्टूडेंट्स के फॉर्म अपने यहां पर वैरीफाई कर यूनिवर्सिटी में ख्8 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने 7 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद क्0 जनवरी तक बैंक में शुल्क जमा कर दिए थे, लेकिन कॉलेज में फॉर्म जमा नहीं कर पाए वे अब ख्ख् जनवरी तक कॉलेज में फॉर्म जमा कर सकते हैं। बाकी स्टूडेंट्स के लिए लेट फीस ख्,000 रुपए चार्ज की जाएगी।