-आरयू अपने हिस्ट्री में पहली बार मेन एग्जाम के फॉर्म ऑनलाइन भराने जा रहा है

BAREILLY: अव्यवस्थित इंप्रूवमेंट एग्जाम को कंडक्ट कराने के बाद आरयू की असल परीक्षा अब शुरू होगी। आरयू अपने हिस्ट्री में पहली बार मेन एग्जाम के फॉर्म ऑनलाइन भराने जा रहा है। आरयू का दावा है कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं। आरयू की मानें तो क्भ् नवम्बर से ऑनलाइन फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे। हालांकि यह प्रपोज्ड डेट है। लेकिन जो अव्यवस्था इंप्रूवमेंट एग्जाम के दौरान देखने को मिलीं उससे तो मेन एग्जाम की व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। जो खामियां इंप्रूवमेंट एग्जाम के दौरान देखने को मिलीं आरयू ने उसका कोई ठोस सॉल्यूशन नहीं निकाला है। मेन एग्जाम के लिए आरयू के पास चुनौतियां बहुत हैं।

इंप्रूवमेंट के साथ किया था आगाज

आरयू ने पहली बार इंप्रूवमेंट एग्जाम से ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरवाने का प्रोसेस स्टार्ट किया था। यह प्रोसेस एक तरह से एक्पेरिमेंट के रूप में भी देखा गया। जिसके बाद आरयू ने अब मेन एग्जाम के लिए भी ऑनलाइन फॉर्म भरवाने का डिसिजन लिया है। लेकिन इंप्रूवमेंट एग्जाम में इसको लेकर काफी अव्यवस्था देखने को मिली। ऑनलाइन प्रोसेस में स्टूडेंट्स को ना तो सब्जेक्ट्स शो हुआ और ना ही पेपर्स की लिस्ट। बाद में स्टूडेंट्स को मैनुअली फॉर्म करेक्ट कर जमा कराना पड़ा। सबसे बड़ी प्रॉब्लम आईडी पासवर्ड को लेकर आई। जिन्होंने बैंक चालान के थ्रू अपना फॉर्म जमा कराया। अधिकांश स्टूडेंट्स को फॉर्म जमा करने के लास्ट डेट के बाद तक आईडी पासवर्ड नहीं मिला। अव्यवस्था के चलते आरयू ने हाथ खड़े कर दिए थे। एग्जाम के समय स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड मिले तो वे भी गड़बड़ ही थे। ऐसे में स्टूडेंट्स को प्रोविजन एडमिट कार्ड भी दिए गए। क्योंकि फॉर्म इतने बड़े पैमाने पर गड़बडि़यां थीं कि कॉलेजेज ने एग्जाम के बाद फॉर्म को करेक्ट कर आरयू भिजवाया।

इंप्रूवमेंट एग्जाम में स्टूडेंट्स की संख्या होगी भारी

इंप्रूवमेंट एग्जाम में कम ही स्टूडेंट्स थे, जिसकी वजह से सबकुछ मैनेज हो गया। लेकिन मेन एग्जाम में स्टूडेंट्स की संख्या फ् लाख से भी ज्यादा होगी। रेगुलर के साथ प्राइवेट स्टूडेंट्स से निबटना ना केवल आरयू के लिए कठिन होगा कॉलेजेज के लिए भी यह टेढ़ी खीर होगी। जबकि आरयू ने इंप्रूमवेंट एग्जाम के दौरान आई गड़बडि़यों को लेकर कोई ठोस सॉल्यूशन नहीं निकाला है। वैसे भी मेन एग्जाम की तैयारियों के प्रोसेस को लेकर आरयू पहले ही एक महीना लेट हो चुका है। इस समय तक एग्जाम फॉर्म जमा होने का काम करीब-करीब खत्म हो जाया करता था। लेकिन अभी तक आरयू ने फॉर्म भरने का भी प्रोसेस स्टार्ट नहीं किया है। ऐसे में एग्जाम से पहले और एग्जाम के दौरान भारी अव्यवस्था होने की संभावना ज्यादा प्रबल हो गई हैं। वहीं आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने कहना है कि सॉफ्टवेयर की एजेंसियों के साथ कई बार डिमॉनस्ट्रेशन हो चुका है। दो से ज्यादा कंपनियों को परखा गया। सभी कमियों पर विचार करने के बाद ही फाइनल डिसिजन लिया गया। मेन एग्जाम की व्यवस्था दुरुस्त होगी।