- 100 रिटायर्ड टीचर्स के अप्वाइंटमेंट के लिए भेजा प्रपोजल
- इसके खिलाफ बीसीबी में एडहॉक टीचर्स ने की आंदोलन की तैयारी
BAREILLY: एडेड कॉलेजेज में रिटायर्ड टीचर्स की नियुक्ति के प्रपोजल को अमली जामा पहनाने के लिए डिपार्टमेंट तेजी से जुट गया है। हायर एजुकेशन ऑफिसर ने रिटायर्ड टीचर्स की लिस्ट बनाकर यूनिवर्सिटी को सौंप दी है। यहां से अप्रूवल मिलने के बाद फाइनली शासन को फाइल भेजी जाएगी। शासन की मुहर के बाद सभी को नियुक्ति दे दी जाएगी। आरयू बरेली और मुरादाबाद मंडल के एडेड कॉलेजेज में तैनात होने वाले रिटायर्ड टीचर्स का प्रपोजल शासन को भेजेगा। उधर बरेली कॉलेज में इस प्रपोजल का विरोध और तेज हो गया है। नॉन परमानेंट टीचर्स लामबंद होने लगे हैं। उन्होंने बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है, यहां तक कि इस मुद्दे को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन करने का मन बना लिया है। साथ ही उनके समर्थन में बीसीबी प्रिंसिपल आरपी सिंह भी आ गए हैं।
हर साल होगा renewal
दोनों मंडल में एडेड कॉलेजेज में तैनात होने वाले टीचर्स की संख्या क्00 है। इसमें से अकेले बरेली कॉलेज के करीब ब्0 रिटायर्ड टीचर्स लाइन में हैं। हायर एजूकेशन ऑफिसर एके गोयल ने बताया कि इन सभी टीचर्स के एप्लीकेशन का प्रपोजल बनाकर आरयू को भेज दिया है। आरयू इनके सेलेक्शन पर मुहर लगाएगा, जिसे फाइनली शासन को अप्रूव करना है। उन्होंने बताया कि ये रिटायर्ड टीचर्स एक साल के लिए अप्वाइंट किए जाएंगे। हर वर्ष इनका रिनुअल किया जाएगा। शासन द्वारा निर्धारित ख्0 से ख्भ् हजार रुपए मानदेय इनको दिया जाएगा। इस बीच उस पद पर यदि आयोग द्वारा टीचर नियुक्त हो गया तो रिटायर्ड टीचर को हटा दिया जाएगा।
लामबंद होने लगे एडहॉक टीचर्स
वहीं बरेली कॉलेज के एडहॉक यानी नॉन परमानेंट टीचर्स इस प्रपोजल के पुरजोर विरोध में उतर आए हैं। इनके समर्थन में प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह भी पूरी तरह से मैदान में आ गए हैं। इसको देखते हुए फ्राइडे को सभी नॉन परमानेंट टीचर्स ने प्रिंसिपल का स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने शासन के इस जीओ का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस जीओ के बजाए जो इस प्रोफेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें मौका देना चाहिए। डॉ। ओमकार पटेल ने कहा कि प्रदेश के सीएम यंग हैं। ऐसे में उन्हें यूथ को बढ़ावा देना चाहिए, लेकिन उनके इस कदम में युवा टीचर्स को निराशा हाथ लगी है। डॉ। पटेल ने कहा कि इस जीओ के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। प्रोग्राम का संचालन डॉ। राजीव यादव ने किया। इस ऑकेजन पर डॉ। वाईके सिंह, डॉ। राजेश कुमार, डॉ। राम बाबू सिंह, डॉ। प्रभात कुमार सक्सेना, समेत कई नॉन परमानेंट टीचर्स मौजूद रहे।