आरयू में स्ट्राइक की वजह से अटके थे रिजल्ट
अब रिजल्ट आया तो बड़े पैमाने पर हैं गलतियां
BAREILLY: आरयू की स्ट्राइक की वजह से करीब क्भ् दिनों तक रिजल्ट बनाने व बने हुए रिजल्ट की मार्कशीट जारी करने का काम रुका हुआ था। ख्0 दिन के बाद जब रिजल्ट जारी होना शुरू हुए तो अब बड़े पैमाने पर इसमें गड़बडि़यां सामने आ रही हैं। रिजल्ट में किसी का नाम गलत है तो किसी को प्रेजेंट के बाद भी अब्सेंट कर दिया गया है। हजारों ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनके रिजल्ट पर आरयू ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उसे रोक दिया है। ऐसे भी कई स्टूडेंट्स हैं जो एक ही सब्जेक्ट में फेल कर दिए गए हैं। तमाम ऐसे स्टूडेंट्स अपनी प्रॉब्लम्स को लेकर कॉलेज और आरयू पहुंच रहे हैं।
बीएससी बायोटेक का रिजल्ट रुका
बीसीबी के बीएससी बायोटेक के अधिकांश स्टूडेंट्स का रिजल्ट रुक गया है। आरयू ने इनके रिजल्ट पर आरडी लगाते हुए जारी करने पर रोक लगा दिया है। स्टूडेंट्स ने जब इस बारे में पता किया तो उन्हें मालूम चला कि उनके सब्जेक्ट्स बदल दिए गए हैं। जबकि स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने अपने सब्जेक्ट्स चेंज नहीं किए हैं। इस संबंध में स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार एके सिंह से कंप्लेन भी की। उन्होंने इसकी जांच कराने का भरोसा दिया है।
फिजिकल एजूकेशन में फेल
वहीं फिजिकल एजूकेशन में स्टूडेंट्स का फेल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। यह पेपर सभी कोर्सेज के स्टूडेंट्स दे सकते हैं। जब रिजल्ट जारी होने का क्रम शुरू हुआ तो स्टूडेंट्स को पता चला कि उन्हें फिजिकल में फेल कर दिया गया है। अधिकांश स्टूडेंट्स को फेल किया गया है। अब स्टूडेंट्स इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
कॉलेज स्तर से आएंगे आरडी के केसेज
उधर आरयू ने आरडी के केसेज को डायरेक्ट इंटरटेन करने से मना कर दिया है। आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि आरडी के फॉर्म कॉलेज में ही जमा किए जाएंगे। इसको वैरीफाई कर कॉलेज यूनिवर्सिटी को सौंपेगा। इससे पहले यूनिवर्सिटी में ही डायरेक्ट आरडी के केसेज हैंडल होते थे। यूनिवर्सिटी के कर्मचारी बड़े पैमाने पर स्टूडेंट्स का शोषण करते थे।