-जनरल और ओबीसी ब्वॉजय की सारी सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं
BAREILLY: आरयू ने सेकेंड फेज की एलएलबी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जनरल और ओबीसी ब्वॉजय की सारी सीटें पहले ही फुल हो चुकी है। 7 और 8 सितम्बर को आरयू के मल्टिपरपज हॉल में सेकेंड फेज की काउंसलिंग सुबह क्0:फ्0 बजे से शुरू होगी। जनरल और ओबीसी ब्वॉजय की सारी सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। 7 सितम्बर को पीएच, एफ, व एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है, जबकि जनरल गर्ल्स के 807 से क्भ्भ्9 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। वहीं ओबीसी गर्ल्स के 8क्ब् से क्7क्9 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। सितम्बर 8 को एसटी के 8क्ख् से क्ब्फ्ब् रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। एससी गर्ल्स के क्ब्7ब् से ब्फ्ख्0 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।
बीटेक, बीफार्मा, एमसीए, एमफार्मा की काउंसलिंग आज
आरयू के बीटेक, बीफार्मा, एमसीए, एमफार्मा की खाली सीटों पर भी काउंसलिंग की डेट डिक्लेयर कर दी गई है। यूपीटीयू की काउंसलिंग के बाद इन कोर्सेज में यह सीटें खाली रह गई थीं। बीटेक व बीफार्मा सेकेंड ईयर लेटरल इंट्री, एमसीए और एमफार्मा में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। मेरिट के अनुसार स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। काउंसलिंग ख्9 अगस्त को इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में सुबह क्0 बजे से किया जाएगा। वेटिंग लिस्ट वाले कैंडीडेट्स की काउंसलिंग फ्0 अगस्त को ख् बजे से होगी।