यूनिवर्सिटी तैयारी में लगा
आरयू एडमिनिस्ट्रेशन केवल अपने कैंपस में इलेक्शन कंडक्ट कराने को लेकर पूरी तरह से फोकस्ड है। इसके चलते उसने चुनाव कमेटी का बहुत पहले ही गठन कर दिया था। कमेटी की एक बार मीटिंग भी हुई लेकिन किसी फाइनल डेट पर सहमति नहीं बन पाई। वोटर लिस्ट का काम भी अंतिम चरण में है। इंप्रूवमेंट एग्जाम और दशहरे के अवकाश के चलते इलेक्शन की डेट अभी डिक्लेयर नहीं हो पाई। इलेक्शन नवम्बर में कंडक्ट होने की संभावना जताई जा रही है। आरयू की कमेटी इसको लेकर आश्वस्त भी है।
बीसीबी में असमंजस की स्थिति
जहां आरयू अपने कैंपस के इलेक्शन को लेकर फोकस्ड है वहीं बीसीबी में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बीसीबी एडमिनिस्ट्रेशन पूरी तरह से आरयू पर डिपेंडेंट है। प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि वे कॉलेज कैंपस में आरयू के साथ ही इलेक्शन कंडक्ट कराएंगे। जिस दिन यूनिवर्सिटी में एडमिशन होगा उसी दिन कॉलेज में भी। जिसके चलते इलेक्शन की सारी तैयारियां कॉलेज में ठप पड़ी हुई हैं। स्टूडेंट्स लीडर्स इलेक्शन कंडक्ट कराने का दबाव बनाते हैं तो उनको यही कहकर टाल देते हैं कि आरयू की तरफ से कोई पहल नहीं की गई। यही कारण है कि बीसीबी में अभी तक फुल फ्लेज चुनाव कमेटी का गठन नहीं जा सका और न ही इलेक्शन की कोई संभावित डेट डिक्लेयर की गई।
दोनों के बीच बढ़ी रार
इलेक्शन कंडक्ट कराने को लेकर यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बीच रार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां बीसीबी यूनिवर्सिटी से इलेक्शन की डेट मांगता है तो आरयू साफ तौर पर कॉलेज को अपने हिसाब से इलेक्शन कंडक्ट कराने की हिदायत देता है। आरयू की चुनाव कमेटी ने कॉलेज से दो टूक कह दिया है कि वे अपने कैंपस के इलेक्शन की डेट खुद डिसाइड करें, यूनिवर्सिटी का मुंह न ताकें।
उच्च शिक्षाधिकारी को भी लिखा लेटर
इलेक्शन कंडक्ट कराने को लेकर यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बीच टशन इतना बढ़ गया है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने दखल के लिए उच्च शिक्षाधिकारी को लेटर लिखा है। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने उच्च शिक्षाधिकारी से मांग की है कि वे कॉलेज में इलेक्शन कंडक्ट कराने की पहल करें और जल्द से जल्द तैयारियों को पूरी करने का दबाव बनाएं। जिससे कैंपस में अराजक स्थिति न पैदा हो।