- 12 तक बिना विलंब शुल्क के साथ जमा किए जाएंगे फार्म
- 15 तक जमा होंगे विलंब शुल्क 1,000 रुपए के साथ
BAREILLY: आरयू ने कुछ और कोर्सेज के एग्जाम फॉर्म जमा करने की डेट डिक्लेयर कर दी है। हालांकि इनके फॉर्म मैनुअली ही भरे जाएंगे। बीकॉम फाइनेंस, पीजीडीसीए, पीजीडीसीपी, बीलिब और एमएसडब्लू कोर्सेज के ऑड सेमेस्टर के फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं। मेन एग्जाम, इंप्रूवमेंट, छूटे हुए प्रैक्टिकल के रेगुलर, प्राइवेट और भूतपूर्व स्टूडेंट फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंटस आरयू के कैश काउंटर से क्0 दिसम्बर तक फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फार्म क्ख् दिसम्बर तक जमा किए जाएंगे। वहीं लेट फी क्,000 रुपये के साथ स्टूडेंट्स क्फ् दिसम्बर तक फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और क्भ् दिसम्बर तक लेट फीस क्,000 के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं।
बैक के लिए अर्ह छात्रों के लिए
इसके साथ ही लॉ, बीबीए, बीसीए, बीएससी एग्रीकल्चर में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी आवदेन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स जो एलएलबी थ्री ईयर के सिक्स्थ सेमेस्टर, एलएलबी फाइव ईयर के क्0 सेमेस्टर और बीबीए, बीसीए व बीएससी एग्री के सिक्स्थ सेमेस्टर में बैक के लिए अर्ह हैं, वे क्0 दिसम्बर तक कॉलेज से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इनको जमा करने की लास्ट डेट क्ख् दिसम्बर है। जबकि विलंब शुल्क क्,000 रुपए के साथ फॉर्म मिलने की लास्ट डेट क्फ् दिसम्बर है। वहीं विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्भ् दिसम्बर है। यह फॉर्म भी मैनुअली भरे जाएंगे।