- गाइड और रिक्त सीटों की डिटेल्स को आरयू की वेबसाइट पर जारी किया
BAREILLY: आरयू ने पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए अपने प्रोसेस में और तेजी ला दी है। कोर्स वर्क को अप्रूव कर क्भ् दिसम्बर से उसकी पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी। जैसे गाइड फाइनल होते जा रहे हैं उनके सब्जेक्ट्स की मेरिट लिस्ट जारी कर काउंसलिंग कराई जा रही है। उसी के अनुसार कोर्स वर्क की पढ़ाई भी शुरू करा दी जाएगी। फ्राइडे को आरयू ने 8 और सब्जेक्ट्स में पीएचडी के लिए सिलेक्टेड गाइड की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ सीटों की संख्या का भी खुलासा कर दिया है।
ब्8 गाइड की लिस्ट जारी
आरयू ने विभिन्न सब्जेक्ट्स में पीएचडी के लिए ब्8 गाइड की लिस्ट जारी की है। इनके नाम, डिपार्टमेंट और कॉलेज के नाम सहित कॉन्टेक्ट की डिटेल्स वेबसाइट पर जारी कर दी है, ताकि स्टूडेंट्स इनसे कॉन्टेक्ट कर सकें। एप्लाइड केमेस्ट्री में ब् गाइड हैं। जिनके अंडर में क्भ् सीटें रिक्त हैं। वहीं केमेस्ट्री में क्ब् गाइड के अंतर्गत फ्9 सीटें रिक्त हैं। मिलिट्री स्टडीज में फ् गाइड के अंतर्गत क्म् सीटें रिक्त हैं। स्टैटीस्टिक्स में महज एक ही गाइड हैं, जिनके अंडर में म् सीटें रिक्त हैं। एप्लाइड मैथ्स के ख् गाइड के अंतर्गत भ् सीटें रिक्त हैं। मैथ्स के क्क् गाइड के अंतर्गत ब्ब् सीटें रिक्त हैं। वहीं एप्लाइड फिजिक्स के फ् गाइड के अंतर्गत क्क् और फिजिक्स के क्0 गाइड के अंतर्गत फ्8 सीटें रिक्त हैं।