- इस बार कंप्यूटर पर स्टूडेंट्स को दिखेगा आईडी पासवर्ड

- मोबाइल पर डिलिवर करने की व्यवस्था हुई खत्म

- फॉरगेट पासवर्ड का भी है ऑप्शन

BAREILLY: मेन एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने पर अब स्टूडेंट्स को उनके मोबाइल पर आईडी पासवर्ड नहीं दिया जाएगा। आरयू ने अपनी पिछली गलतियों से सीख लेते हुए इस बार यह नई व्यवस्था की है। इसके तहत स्टूडेंट्स को डायरेक्ट कम्प्यूटर स्क्रीन पर आईडी पासवर्ड अवेलेबल कर दिया जाएगा। आरयू पहली बार मेन एग्जाम का फॉर्म ऑनलाइन भराने जा रहा है। इसके लिए फ्राइडे से वर्कशॉप भी ऑर्गनाइज की गई। जिसमें बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं डिस्ट्रिक्ट के कॉलेजेज के प्रिंसिपल्स को व कंप्यूटर ऑपरेटर्स को बुलाया गया था। आरयू के वेबसाइट इंचार्ज रविंद्र कुमार गौतम, एसएस बेदी, एजेंसी के दो अधिकारियों ने सभी प्रतिनिधियों को फॉर्म भरने का प्रोसेस समझाया। साथ में तकनीकी पहलुओं से भी रूबरू कराया। जो भी सवाल उठे उनके जवाब भी दिए गए।

इंप्रूवमेंट एग्जाम में हुई थी गड़बडि़यां

इस बार इंप्रूवमेंट एग्जाम से आरयू ने ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की व्यवस्था की शुरुआत की थी, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बडि़यां उजागर हुईं। सबसे बड़ी प्रॉब्लम आईडी व पासवर्ड को लेकर हुई। चालान जमा कराने के बाद स्टूडेंट्स के मोबाइल फोन पर आईडी पासवर्ड दिए जाने की व्यवस्था थी। लेकिन इसमें ही सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। न केवल स्टूडेंट्स को बल्कि कॉलेजेज को भी। अधिकांश स्टूडेंट्स को आईडी पासवर्ड टाइम से नहीं मिले। वहीं कई के तो रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म होने के बाद भी नहीं मिले, जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने आरयू में कई बार हंगामा भी ि1कया था।

कंप्यूटर स्क्रीन पर जेनरेट होगा आईडी पासवर्ड

आरयू के वेबसाइट इंचार्ज रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि इस बार स्टूडेंट्स को उनकी आईडी पासवर्ड उनके कंप्यूटर पर ही डिस्पले होगा। मोबाइल पर आईडी पासवर्ड डिलिवर करने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। जब स्टूडेंट्स अपना चालान जमा करेंगे तो उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर आईडी पासवर्ड शो करने लगेगा। जिसे वे नोट कर सकते हैं। यदि भूल गए तो इसकी भी व्यवस्था दी गई है। फॉरगेट पासवर्ड ऑप्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन नम्बर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल फीड कर अपना आईडी पासवर्ड देख सकते हैं।

ब् बैंकों से चालान के लिए करार

इंप्रूवमेंट एग्जाम के दौरान बैंक चालान की व्यवस्था में भी काफी प्रॉब्लम हुई थी। फॉर्म भरने के प्रोसेस में सार्वजनिक अवकाश थे। ऐसे में एक ही बैंक से करार होने के चलते स्टूडेंट्स का लोड बढ़ गया। इस बार आरयू ने चार बैंक से करार किया है, ताकि फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्दी से निपट सके और बैंक व स्टूडेंट्स पर लोड भी ना पड़े। इस बार एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद और यूनियन बैंक में चालान जमा कर सकते हैं। इसका ऑप्शन स्टूडेंट्स खुद चूज कर सकते हैं।

मीटिंग में ली जा रही है डिटेल

दो दिनों की मीटिंग में अलग-अलग जिलों के कॉलेजेज के प्रिंसिपल्स को बुलाया गया है। सैटरडे को मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर के कॉलेजेज के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। मीटिंग में सभी उनके कॉलेजेज में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स और सीटों की डिटेल भराई जा रही है। वर्कशॉप में वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन, रजिस्ट्रार एके सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार वीएन सिंह समेत कई मौजूद रहे।