-अराजकतत्वों के एंट्री पर रोक लगाने के लिए नहीं है पर्याप्त साधन
-यूनिवर्सिटी में 109 और बीसीबी में 33 गार्ड्स पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
-यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस में कई बार हो चुकी हैं वारदातें
क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ
आरयू और बीसीबी में इल्लीगल एंट्री को रोकने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। यही कारण है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस में आए दिन वारदातें होती रहती हैं। ट्यूजडे को आई नेक्स्ट ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस में इल्लीगल एंट्री प्वाइंट का रियलिटी चेक किया, तो खुलासा हुआ कि कई ऐसे प्वाइंट हैं, जहां से कैंपस में कोई भी कैंपस में एंट्री कर वारदात को अंजाम देकर निकल सकता है। जबकि, यूनिवर्सिटी में 109 और बीसीबी में 33 गार्ड्स के कंधों पर कैंपस की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
बीसीबी में एंट्री के दो गेट
ट्यूजडे को आई नेक्स्ट की टीम ने बीसीबी में एंट्री व्यवस्था को परखा। कॉलेज में एंट्री के लिए पूर्वी और पश्चिमी दो गेट हैं। इसके अलावा एक इल्लीगल एंट्री प्वाइंट है, जो टीचर्स कॉलोनी से होते हुए गर्ल्स हॉस्टल के गेट से कैंपस में एंट्री कर सकते हैं। क्योंकि गर्ल्स हॉस्टल के एंट्री प्वाइंट पर गेट तो है, लेकिन गार्ड की तैनाती नहीं है। जबकि, हॉस्टल से सटे प्रिंसिपल आवास पर गार्ड की तैनाती है।
आरयू में नॉनस्टॉप एंट्री
आरयू कैंपस में एंट्री के कई प्वाइंट हैं, जहां से बिना किसी रोकटोक के कोई कभी भी एंट्री कर सकता है। वैसे तो, यूनिवर्सिटी में लीगल एंट्री के लिए तीन गेट हैं। एक गेट सेटेलाइट रोड पर, दूसरा, बीसलपुर रोड और तीसरा गेट डोहरा रोड की तरफ है। इसके अलावा कोर्ट के स्टे के आधार पर डोहरा निवासियों को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस से ही आने-जाने का रास्ता दिया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस में एंट्री के और भी इल्लीगल प्वाइंट है।
सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर नहीं है व्यवस्था
सुरेश शर्मा नगर चौराहे की ओर से यूनिवर्सिटी कैंपस में एंट्री पर रोक के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कोई सिक्योरिटी तैनात नहीं की है और न ही बाउंड्रीवॉल ही बनी है। ऐसे में, अराजकतत्वों को कैंपस में एंट्री करने के लिए यह मुफीद रास्ता मिला हुआ है।
मेडिसिटी हॉस्पिटल की ओर खुला है गेट
मेडिसिटी हॉस्पिटल के ठीक सामने यूनिवर्सिटी का एक छोटा का गेट है, जो अक्सर खुला रहता है। हैरानी की बात तो यह है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इस गेट पर कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया है।
यह हो चुकी हैं वारदातें
-यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित सेंट्रल लैब के पास राजू उर्फ पुष्पेन्द्र की निर्मम हत्या हुई।
-लास्ट ईयर फरवरी में बीसीबी कैंपस स्थित प्रिंसिपल आवास पर गार्ड सोमपाल की हत्या हुई थी।
-बीसीबी कैंपस स्थित एसबीआई के सामने अराजकतत्वों ने फायरिंग की थी।
-अराजकतत्व ने यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के पास बीटेक के स्टूडेंट्स पर हवाई फायरिंग की थी।