-स्टूडेंट्स को विभिन्न कैटेगरी के तहत मा‌र्क्स का वेटेज भी दिया जाता है

-टूडेंट्स को इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें एडमिशन फॉर्म ध्यान से भरना चाहिए

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में स्थित यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कोटे का भी लाभ उठा सकते हैं। यह कोटा कास्ट के अनुसार दिया जाता है। जो पूरी तरह से स्टेट के गाइडलाइंस के अनुसार ही होता है। यही नहीं स्टूडेंट्स को विभिन्न कैटेगरी के तहत मा‌र्क्स का वेटेज भी दिया जाता है। वेटेज लेने से स्टूडेंट्स का मा‌र्क्स को सुधरता ही है साथ ही मेरिट में भी वे बेहतर स्थान पाते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें एडमिशन फॉर्म ध्यान से भरना चाहिए। साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करना चाहिए। नहीं तो वे कोटा और वेटेज के लाभ से वंचित हाे जाएंगे।

रिजर्व सीटाें का लाभ

एडमिशन के लिए विभिन्न कैटेगरी के स्टूडेंट्स की सीटें रिजर्व होती हैं। गवर्नमेंट हो या एडेड या फिर प्राइवेट, सभी कॉलेजेज को इन रिजर्वेशन का रूल फॉलो करना पड़ता है। जिन कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए जितनी सीटें रिजर्व होती हैं। उनपर उन्हीं कैटेगरी के स्टूडेंट्स को ही एडमिशन देने जरूरी है। शासन के आदेश क्क् जून ख्0क्0 और संशोधित आदेश क्भ् जुलाई ख्0क्0 के अनुसार कोर्सेज में रिजर्वेशन फॉलो करना जरूरी है। इसके तहत एससी कैटेगेरी के ख्क् परसेंट, एसटी के लिए ख् परसेंट और ओबीसी के लिए ख्7 परसेंट सीटें रिजर्व रहती हैं। इसके अलावा उप वर्ग के तहत महिलाओं के लिए ख्0 परसेंट, विकलांगों के लिए फ् परसेंट, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए ख् परसेंट और भूतपूर्व सैनिकों के लिए भ् परसेंट सीटें रिजर्व रहती हैं। उपवर्ग के रूल हर कास्ट कैटेगरी में लागू होंगी।

मिलेगा एक्स्ट्रा मा‌र्क्स भी

रिजर्वेशन के अलावा स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा मा‌र्क्स गेन करने का लाभ भी मिलता है। यह मा‌र्क्स वेटेज भी स्टे्ट गवर्नमेंट के रूल के अनुसार फिक्स किया गया है। इसके तहत क्क् तरह की कैटेगरी को शामिल किया गया है। इन सभी में से एक ही कैटेगरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके तहत स्टूडेंट्स को भ् से क्0 मा‌र्क्स मिलते हैं। स्पो‌र्ट्स, एनसीसी, स्काउट गाइड, यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज के शिक्षक व कर्मचारी के स्टूडेंटस इसका लाभ उठा सकते हैं।

आवेदन के साथ ही प्रक्रिया करनी होगी पूरी

सीटों के रिजर्वेशन और मा‌र्क्स वेटेज का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन के साथ ही प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रिजर्वेशन कैटेगरी के लिए स्टूडेंट्स को अपना जाति प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। आवेदन और काउंसलिंग के समय। वहीं मा‌र्क्स वेटेज के लिए स्टूडेंट्स को कोटा का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। बिना सर्टिफिकेट के स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा और उनका एडमिशन जनरल सीटों पर ही होगा।

रिजर्वेशन टेबल

कैटेगरी परसेंट

- एससी ख्क्

- एसटी ख्

- ओबीसी ख्7

सब कैटेगरी

- महिला ख्0

- विकलांग फ्

- एफएफ ख्

- डीएफ भ्

मा‌र्क्स वेटेज

योग्यता मा‌र्क्स

- नेशनल व इंटर यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स में भागीदारी व उपलब्धि क्0

- यूनिवर्सिटी टीम में प्रतिनिधित्व भ्

- यूनिवर्सिटी व कॉलेजेज के कर्मचारियों के स्टूडेंट्स क्0

- एनसीसी से सी प्रमाण पत्र क्0

- एनसीसी से बी प्रमाण पत्र भ्

- एनएसएस के दो शिविर और ख्ब्0 घंटे की सेवा क्0

- एनएसएस का एक शिविर और ख्ब्0 घंटे की सेवा भ्

- ख्ब्0 अथवा क्ख्0 घंटे और एक शिविर भ्

- स्काउट गाइड तृतीय सोपान परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्0

- प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कृत क्0

- प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट या पीएम से पुरस्कृत रोवर्स व रेंजेर्स भ्