-कोर्स की 232 सीटों में से 202 सीटें भर गई
BAREILLY: आरयू के एमएससी कोर्सेज में एडमिशन के लिए संडे को एनिमल साइंस और जूलॉजी की कॉउंसलिंग कंडक्ट कराई गई। इसके लिए क् से ख्7भ् रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। साथ ही सभी पीएच, एफएफ और एएफ कैटेगरी के सभी स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया था। कोर्स की ख्फ्ख् सीटों में से ख्0ख् सीटें भर गई हैं। जनरल और ओबीसी की सभी सीटें भर गई हैं। एससी व एसटी की ही सीटें रिक्त हैं।
आज फिजिक्स व एप्लाइड फिजिक्स
मंडे व ट्यूजडे को फिजिक्स व एप्लाइड फिजिक्स में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। इसके लिए पहले दिन क् से ख्00 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। साथ ही पीएच, एफएफ, एफ वाले कैंडीडेट्स की भी काउंसलिंग होगी। ट्यूजडे को ख्0क् से ब्00 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।
एमफार्मा में बच गई 9 सीटें
आरयू के एमफार्मा के फर्स्ट बैच के लिए संडे को हुई कॉउंसलिंग में 9 सीटें रिक्त रह गई हैं। एमफार्मा में फ्0 सीटें हैं। जिसके लिए भ्म् स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। इनमें से ख्क् स्टूडेंट्स ही कॉउंसलिंग कराने पहुंचे और उन्होंने एडमिशन लिया। एमफार्मा के लिए केवल एक दिन ही कॉउंसलिंग कराई गई। अब क्0 अगस्त के बाद बची सीटों पर कॉउंसलिंग कराई जाएगी।