-आरयू एग्जाम की कॉपियों की चेकिंग को लेकर माथापच्ची

-कोडिंग लागू करने वाली कार्यदायी संस्था के साथ की गई मीटिंग

BAREILLY: आरयू की कॉपियों की कोडिंग डिकोड होने के बाद उसे चेक करने के तरीके पर अभी तक माथापच्ची मची हुई है। कोडिंग लागू करने वाली कार्यदायी संस्था के साथ मीटिंग भी की गई। मीटिंग में डिसाइड हुआ कि दो तरीके से कॉपी चेक कराई जा सकती है। जिनकी कोडिंग भंग हुई उनकी पुराने तरीके से और जो कॉपियां सही हैं उनको नए तरीके से। इसको लेकर थर्सडे को एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग में भी मुद्दा रखा गया, लेकिन इस पर किसी प्रकार का डिसिजन नहीं हुआ। सभी ने वीसी पर फाइनल डिसिजन लेने को छोड़ दिया। कॉपियों के हालात देखने के बाद ही वीसी इस संबंध में कोई डिसिजन ले पाएंगे।

संख्या काफी ज्यादा है

जैसे-जैसे एग्जाम निपटते जा रहे हैं। कॉपियां आरयू में पहुंचती जा रही हैं। कॉपियों का बंडल सील है। डिपार्टमेंट की मानें तो ऐसी कॉपियों की भरमार है जिनकी बारकोड वाले ओएमआरशीट को स्टूडेंट्स ने गलत तरीके से भर दिया है। डिपार्टमेंट की मानें तो कई कॉलेजेज ऐसे हैं जहां पर किसी भी कॉपी में कोडिंग का पालन नहीं किया गया है। ऐसे में उनके स्टूडेंट्स की कॉपी तो पुराने ही तरीके से चेक की जाएंगी। सोर्सेज की मानें तो कुछ कॉलेजेज जानबूझकर ओएमआरशीट भरवाने में सतर्कता नहीं बरती। जिससे मूल्यांकन के समय अपनी सेटिंग बना सकें।