कई स्टूडेंट ने रजिस्ट्रार का किया घेराव
स्टूडेंट का मनना है कि कोई नहीं हो पाएगा पूरा
BAREILLY: आरयू का बीएड मेन एग्जाम पोस्टपोन हो सकता है। एग्जाम को पोस्टपोन कराने को लेकर स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी की घेराबंदी शुरू कर दी है। मेन एग्जाम के बीच में ही एंट्रेंस एग्जाम की डेट है। वहीं स्टूडेंट्स का मानना है कि कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में बिना कोर्स पूरा कराए यूनिवर्सिटी एग्जाम कंडक्ट कराने जा रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर थर्सडे को स्टूडेंट्स ने आरयू के रजिस्ट्रार का घेराव भी किया। रजिस्ट्रार ने एग्जाम को पोस्टपोन करने का आश्वासन तो दिया है लेकिन नई डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं ि1कया है।
मेन एग्जाम के बीच में ही एंट्रेंस
बीएड एग्जाम क्9 मई से स्टार्ट हो रहे हैं। ब् जून तक एग्जाम्स कंडक्ट कराए जाएंगे। अधिकांश सब्जेक्ट्स के एग्जाम लगातार हैं। स्टूडेंट्स इसी शेड्यूल का विरोध कर रहे हैं। एग्जाम के बीच में ही क्7 मई को एमएड का एंट्रेंस एग्जाम है। वहीं एमएससी का भी एंट्रेंस ख्ब् से स्टार्ट है। ऐसे में स्टूडेंट्स बीएड एग्जाम को पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं। मेन एग्जाम के बीच में एंट्रेंस एग्जाम की डेट होने से स्टूडेंट्स को परेशानी होगी।
कोर्स भी नहीं हुआ पूरा
वहीं काफी स्टूडेंट्स ने बीएड कोर्स पूरा न होने का हवाला दिया है। बीएड एडमिशन दो काउंसलिंग में कराया गया था। सेकेंड काउंसलिंग के एडमिशन अक्टूबर में हुए थे। स्टूडेंट्स का कहना है कि सेकेंड काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा नहीं हुआ है। थर्सडे को अंकित यादव समेत कई स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार एके सिंह का घेराव कर एग्जाम को पोस्टपोन करने की मांग की है।