- स्टूडेंट्स असमंजस में, कौन से दें एग्जाम

- 10 मई को एलएलबी का एंट्रेंस और पीसीएस प्री का दोबारा होगा एग्जाम

<- स्टूडेंट्स असमंजस में, कौन से दें एग्जाम

- क्0 मई को एलएलबी का एंट्रेंस और पीसीएस प्री का दोबारा होगा एग्जाम

BAREILLY:

BAREILLY: यूपीपीसीएस के एग्जाम और लॉ एंट्रेंस की डेट क्0 मई को पड़ने से आरयू टेंशन में है। यही टेंशन स्टूडेंट्स के सामने भी है कि वह किस एग्जाम में अपीयर हों। ऐसें में स्टूडेंट्स के बीच एंट्रेंस एग्जाम को पोस्टपोन करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंडे को छात्र संगठन के बैनर तले कई स्टूडेंट्स ने इस मसले पर आरयू के रजिस्ट्रार का घेराव भी किया। उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम की डेट बढ़ाने की मांग की।

हो गया था लीक

यूपीपीसीएस प्री का एग्जाम ख्9 मार्च को कंडक्ट किया गया था। पहली पाली की एग्जाम शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया था। केवल फ‌र्स्ट पाली का पेपर लीक होने की वजह से शासन ने इस सेशन का पेपर रद करते हुए नई डेट को एग्जाम कंडक्ट कराने की घोषणा कर दी। अब पीसीएस का फ‌र्स्ट पेपर क्0 मई को कंडक्ट किया जाएगा। यही डेट आरयू के एंट्रेंस एग्जाम में अपीयर होने स्टूडेंट्स को अखर रही है।

एक दिन दाेनों एग्जाम

आगामी क्0 मई को यूपीपीसीएस के एग्जाम के साथ आरयू का एलएलबी का एंट्रेंस एग्जाम भी है। एलएलबी के एंट्रेंस के लिए करीब 8,ख्ब्8 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से काफी स्टूडेंट्स पीसीएस के एग्जाम में भी अपीयर होंगे। एलएलबी का एंट्रेंस सुबह 8 से क्क् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। सुबह की पाली में ही पीसीएस का दोबारा एग्जाम होगा। ऐसे में दोनों एग्जाम क्लैश कर रहा है। स्टूडेंट्स यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि वे कौन से एग्जाम में अपीयर हों। उनके लिए दोनों ही इंपोटेर्1ट हैं।

रजिस्ट्रार का िकया घेराव

एलएलबी का एंट्रेंस एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग को लेकर अछास के बैनर तले कई स्टूडेंट्स ने मंडे को आरयू रजिस्ट्रार के एसके सिंह का घेराव किया। विशाल गौतम, आशुतोष सिंह, अंशुमान पटेल, अवनीश चौबे, जोगेंद्र सिंह, रोहित, मुनीश, अनुराग वर्मा समेत कई स्टूडेंट्स पहले एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में रजिस्ट्रार ऑफिस गए, लेकिन वे वहां पर नहीं मिले। इसके बाद सभी उनके आवास पर गए। काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद जब रजिस्ट्रार बाहर आए तो सभी ने उन्हें घेर लिया। डेट पोस्टपोन करने की मांग के साथ यूनिवर्सिटी में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित करने और ंिहंदी डिपार्टमेंट खोलने की भी मांग रखी।

8 हजार ज्यादा भरे गए फॉर्म

इस बार आरयू के एंट्रेंस एग्जाम में पिछले एंट्रेस एग्जाम की अपेक्षा रिकॉर्ड 8 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। हर वर्ष करीब क्8 से क्9 हजार की संख्या तक ही आवेदन आते थे। इस बार आरयू ने पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी। जिसके चलते कहीं से भी स्टूडेंट आवेदन कर सकता था। इस बार ख्म्,फ्क्फ् स्टूडेंट ने आवेदन किया है। इसमें एलएलबी के लिए 8,ख्ब्8, एलएलएम के लिए 89ब्, एमएड के लिए फ्,07ख् और एमएससी के लिए क्ब्,099 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं ख्,000 के करीब ऐसे हैं जिन्होंने या तो गलत फॉर्म फिल कर दिया है या फिर फीस जमा नहीं की है। ऐसे फॉर्म कैंसिल हो सकते हैं।