-बैंक असेप्ट नहीं कर रहा है 6 डिजिट का चालान
सॉफ्टवेयर में बैंक ने मेंशन किय 8 डिजिट रजिस्ट्रेशन नम्बर
<-बैंक असेप्ट नहीं कर रहा है म् डिजिट का चालान
सॉफ्टवेयर में बैंक ने मेंशन किय 8 डिजिट रजिस्ट्रेशन नम्बर
BAREILLY:
BAREILLY: आरयू के एंट्रेंस टेस्ट में अपीयर होने के लिए पहली बार आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। रजिस्ट्रेशन करा रहे स्टूडेंट्स को म् डिजिट का रजिस्ट्रेशन नम्बर जारी कर दिया गया है। जबकि बैंक ने 8 डिजिट का नम्बर मेंशन किया था। इस टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से स्टूडेंट्स को बैंक चालान जमा करने में प्रॉब्लम आ रही है। आरयू ने इसमें सुधार करने की नोटिस भी जारी कर दी है। स्टूडेंट्स को खुद ही मैनुअली रजिस्ट्रेशन नम्बर को 8 डिजिट करने का निर्देश दिया है।
क्या है मामला
पे्रजेंट में एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भराए जा रहे हैं। स्टूडेंट्स पहले रजिस्ट्रेशन कराते हैं फिर बैंक चालान से फीस जमा करते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते समय स्टूडेंट्स को म् डिजिट का रजिस्ट्रेशन नम्बर जारी हो गया है। अब जब स्टूडेंट्स इस रजिस्ट्रेशन के साथ बैंक में चालान जमा करने जा रहे हैं तो बैंक चालान जमा करने से मना कर दे रहा है। बैंक के सॉफ्टवेयर में 8 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नम्बर मेंशन है। ऐसे में वह म् डिजिट का रजिस्ट्रेशन नम्बर असेप्ट नहीं कर रहा। करीब ख्8भ् स्टूडेंट्स का म् डिजिट का रजिस्ट्रेशन नम्बर जारी कर दिया गया है।
ऐसे करें 8 डिजिट
आरयू ने स्टूडेंट्स को मैनुअली 8 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नम्बर मेंशन करने का निर्देश दिया है। मान लीजिए यदि किसी स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन नम्बर 800क्0ख् है तो स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है कि वे 8 के बाद दो जीरो एड कर दें। ऐसे में रजिस्ट्रेशन नम्बर 80000क्0ख् हो जाएगा। हालांकि ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर म् डिजिट का ही होगा।