- जी नहीं चुरा सकते यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज, यूजीसी ने किया कंपलसरी
BAREILLY: पहली बार मनाए जा रहे नेशनल यूनिटी डे को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट काफी सक्रिय हो गई है। इसको देखते हुए यूजीसी ने भी इसे देश के सभी यूनिवर्सिटीज व कॉलेजेज में मनाने के लिए कंपलसरी कर दिया है। इसके लिए यूजीसी ने कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी किए हैं। जो एक्टिविटीज कंडक्ट कराने के निर्देश हुए हैं, उन्हें तो यूनिवर्सिटीज में हर हाल में कराना है। बाकी एक्टिविटीज भी वे अपने अनुसार करा सकते हैं। एक्टिविटीज में ना केवल स्टूडेंट्स बल्कि सभी फैकल्टी मेंबर्स को शामिल किया जाना है। यही नहीं यूनिवर्सिटीज को इसकी रिपोर्ट बनाकर यूजीसी को भी भेजनी पड़ेगी। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस फ्क् अक्टूबर को इस वर्ष से नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाने की घोषणा की गई है।
सार्वजनिक करना होगा कोऑडिनेटर
यूजीसी के ज्वाइंट सेक्रेट्री केपी सिंह ने सभी यूनिवर्सिटीज को एक्टिविटीज कंडक्ट कराने के लिए एक कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने का निर्देश जारी किया है। कोऑर्डिनेटर सीनियर फैकल्टी में से कोई एक होना चाहिए। यही नहीं यूनिवर्सिटी को उनका नाम, ईमेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट नम्बर वेबसाइट पर पोस्ट करना होगा। यही नहीं यह डिटेल यूजीसी को भी भेजनी होगी। कोऑर्डिनेटर का प्रमुख काम एक्टिविटीज कराकर यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेंबर्स पार्टिसिपेट करें।
ये एक्टिविटीज हुई कंपलसरी
यूजीसी ने करीब दो एक्टिविटीज को कंडक्ट कराना कंपलसरी कर दिया है। यूजीसी द्वारा जारी लेटर में साफ निर्देश दिए गए हैं कि रन फॉर दी यूनिटी और राष्ट्रीय एकता दिवस प्लेज को टॉप प्रियॉरिटी पर कंडक्ट कराया जाए। इसके अलावा डिबेट, मार्च पास्ट जैसी एक्टिविटीज भी बड़े स्तर पर कंडक्ट कराई जाएं।