-कुतुबखाना फ्लाईओवर के लिए भी जल्द होगा टेंडर
-डीएम ने डीआरएम इज्जतनगर मंडल के सामने रखे तीन विकल्प, चर्चा फिर शुरू
बरेली : कुदेशिया फाटक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ राजनीतिक विरोध शुरू होने के बाद कुदेशिया क्रा¨सग पर अंडरपास बनाने की रूपरेखा पर फिर एक बार विचार शुरू हुआ है। कुदेशिया ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास निर्माण जल्दी शुरू कराने के लिए डीएम नितीश कुमार ने इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष कुमार पंत से गुरुवार को बात की। उन्होंने कहा कि दो करोड़ के प्रोजेक्ट में आधा खर्च रेलवे उठा लें। जबकि आधे बजट की व्यवस्था के लिए नगर निगम, बरेली विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग से बातचीत चल रही है। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि अगर नगर निगम और बीडीए से फंड की व्यवस्था नहीं होती है। तो लोक निर्माण विभाग के जरिये प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा।
रेल बोर्ड दे चुका आदेश
कुदेशिया रेलवे क्रा¨सग पर फाटक बंद करने के लिए रेल बोर्ड से आदेश जारी हो चुका है। यहां लोगों के विरोध शुरू होने के बाद निर्माण रोक गए थे। मौजूदा वक्त में कुदेशिया समेत किला, अलखनाथ, डीआरएम कार्यालय जैसी रेलवे क्रा¨सग चालू हैं। रेलवे का तर्क है कि रोडओवर ब्रिज बनने के बाद इनको बंद किया जाना है। लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए अंडरपास तैयार होंगे। लोगों का विरोध सामने आने के बाद शहर विधायक डा। अरुण कुमार ने डीआरएम से सिफारिश की थी कि लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए। इसलिए पहले अंडरपास निर्माण की रुपरेखा तैयार की जा रही है।