-बाईपास बनाने में पुल निमार्ण व हाइटेंशन वायर की प्रॉब्लम दूर

-एनएचएआई व बिजली ट्रांसमिशन विभाग के साथ एडीएम ई ने की मीटिंग

BAREILLY: जल्द ही सिटी को हेवी ट्रैफिक की प्रॉब्लम से निजात मिल जाएगी। सिटी में बन रहे फ्ख् किमी के बड़ा बाईपास का काम लगभग पूरा हो चुका है। ख् अगस्त को डीएम संजय कुमार बाईपास का निरीक्षण करेंगे। क्भ् अगस्त से इसके पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है। एडीएम ई ने ट्यूजडे को बड़ा बाईपास का निमार्ण कर रहे एनएचएआई व बिजली ट्रांसमिशन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

एचटी लाइन शिफ्टिंग के लिए तीन करोड़ मिले

मीटिंग में बाईपास के प्रोजेक्ट मैनेजर ललित मोहन तिवारी ने बताया कि, बड़ा बाईपास पर पुलों के निमार्ण और हाइटेंशन वायर के चलते इसे शुरू करने में दिक्कतें आ रही थीं। जिसका टेंपरेरी सॉल्यूशन निकाल लिया गया है। इसके अलावा विवियापुर ट्यूलिया और बिथरीचैनपुर में हाइटेंशन वायर के नीचे होने के चलते दिक्कत आ रही थीं। इसके लिए बिजली ट्रांसमिशन विभाग से फ् करोड़ क्म् लाख रुपये मिल गए हैं। जल्द ही इन जगहों पर पोल शिफ्टिंग का काम शुरू हो जाएगा।

जून ख्0क्ब् तक होना था शुरू

बड़ा बाईपास को जून ख्0क्ब् तक तैयार हो जाना चाहिए था। इसके निमार्ण के लिए फ्भ्0 करोड़ रुपए की लागत रखी गई थी, लेकिन अब तक करीब ब्भ्0 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। यही नहीं बड़ा बाईपास के किनारे क्भ्भ्00 पेड़ लगाए जा चुके हैं।