2,670 गल्र्स को कन्या विद्या धन
बरेली डिस्ट्रिक्ट के डीआईओएस केपी सिंह ने बताया कि जिले में कन्या विद्या धन के लिए विभाग को 5,305 फॉर्म मिले हैं। इसमें जांच के बाद तकरीबन 4 हजार फॉर्म अप्रूव किए गए हैं पर पहली किश्त में 2,670 गल्र्स को कन्या विद्या धन दिया जाना है। इसके लिए अभी जो आवेदन मिले हैं उनमें एससी कैटेगरी के तकरीबन 100 आवेदन कम हैं। ऐसे में तकरीबन 2,500 गल्र्स को ही कन्या विद्या धन डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। इसके तहत 12वींं पास करने वाली गल्र्स को 30 हजार रुपए दिए जाएंगे। जल्द ही जिले में प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जाएगा, इसके लिए गल्र्स क ो ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिन पहले ही आना होगा। प्रशासन द्वारा उनके रुक ने का अरेंजमेंट ब्लॉक मुख्यालय पर ही किया जाएगा।
3,010 क ो मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
यूपी गवर्नमेंट द्वारा दिए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के लिए बजट इंप्लॉयमेंट एक्सचेंज को मिल चुका है। इस बजट में 3,010 पात्रों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हालांकि, मंडलीय सेवायोजन अधिकारी आरए सिंह ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते के लिए उनके ऑफिस में हर दिन नए रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। अब तक तक रीबन 12 हजार रजिस्टे्रशन हो चुके हैं। इनमें सीएम अखिलेश यादव के प्रोग्राम में 3,010 पात्रों को चेक प्रदान किए जाएंगे।
जल्द मिल सकता है एक और बजट
कन्या विद्या धन और बेरोजगारी भत्ते का बजट मिलने के बाद अब लैपटॉप और टैबलेट के पात्रों में भी उम्मीद की किरण दिखने लगी है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में 22,375 स्टूडेंट्स क ो लैपटॉप और 48,495 स्टूडेंट्स को टैबलेट डिस्ट्रीब्यूट किए जाने हैं। डिस्ट्रिक्ट के डीआईओएस ऑफिस से इनकी लिस्ट शासन को भेजी जा चुकी है। इस लिस्ट में से उक्त स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप और टैबलेट का अप्रूवल मिल चुका है।