बरेली(ब्यूरो)। मरीजों के स्वास्थ्य के साथ जांच के नाम पर खिलवाड़ करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर्स के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है। थर्सडे को पीसीपीएनडीटी नोडल के नेतृत्व में चार अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन संस्पेंड किया गया। बता दें जिले में 241 अल्ट्रासाउंड सेंटर्स हैैं, इनमें से 75 सेंटर देहात व 166 करीब शहरी क्षेत्र में हैैं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है, यही कारण है सील होने के बाद भी कई सेंटर्स का संचालन किया जा रहा है।

किया गया निरीक्षण
पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ। हरपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने थर्सडे को 12 अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। डॉ। हरपाल ने बताया टीम ने भोजीपुरा स्थित स्टार हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक में स्टाफ मौजूद मिला। रिगार्ड डायग्नोस्टिक सेंटर में चिकित्सक व मरीज नहीं थे, डॉक्यमेंट ठीक पाए गए। नेशनल अल्ट्रासाउंड सेंटर निरीक्षण के दौरान बंद मिला, जिसका दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर बंद मिला, जादोपुर स्थित नीमा अल्ट्रासाउंड सेंटर भी ठीक प्रकार संचालित होते मिला। कनमन स्थित नीमिशा अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्टासाउंड मशीन नहीं खरीदी गई है। बहेड़ी स्थित दिव्या अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीज व चिकित्सक नहीं मिले, वहीं अरोरा नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

रजिस्ट्रेशन किए संस्पेंड
बहेड़ी स्थित मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर पर डॉ। हर्मेंद्र की डेथ हो चुकी है, ऐसे में सेंटर बंद कर रजिस्ट्रेशन संस्पेंड कर दिया है, ग्लोबल अल्ट्रासाउंड सेंटर, लाइफ केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर व मुडिय़ा नबी बख्श स्थित फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर को भी संस्पेंड किया गया है। ग्लोबल, लाइफ केयर व फोकस को विगत वर्ष नवंबर में ही सील किया गया था।