-यूजीसी ने शुरू की डीआईडी व्यवस्था
-अब कोई भी विभाग से सीधा कर सकता है संपर्क
>
BAREILLY: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यूजीसी ने पब्लिक के बीच अपने आप को और सुलभ तरीके से पहुंचाने की योजना बनाई है। देश के किसी भी कोने में बैठा आम आदमी यूजीसी के सभी विभागों से अपने घर बैठे ही कांटेक्ट कर सकता है। उसे नई दिल्ली जाकर आयोग के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए यूजीसी ने डायरेक्ट इनवर्ड डायलिंग फैसिलिटी (डीआईडी) योजना लागू की है। जिसके माध्यम से कोई भी यूजीसी के विभिन्न डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात कर सकता है। इससे पहले यूजीसी ने पब्लिक के लिए ऐसा कोई सेंट्रलाइज्ड नम्बर जारी नहीं किया था।
व्यवस्थ्ा को हैजल फ्री बनाया
इस योजना की बाबत यूजीसी ने पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है। डिप्टी सेक्रेट्री अजय कुमार खंडूड़ी की तरफ से जारी लेटर के अनुसार आम लोगों के बीच यूजीसी की पहुंच अधिक हो इसके लिए व्यवस्था को हैजल फ्री बनाया गया है। इस डीआईडी व्यवस्था के तहत पांच डिजिट का टेलीफोन नम्बर 0क्क्-ख्फ्म्0ब् जारी किया गया है। यूजीसी के किसी विभाग से संपर्क करने के लिए पांच डिजिट का यह नम्बर डायल करने के साथ ही विभाग का इंटरकॉम नम्बर भी डायल करना होगा।
कम्यूनिकेशन गैप कम होगा
यूजीसी ने अपने सभी विभागों का इंटरकॉम नम्बर वेबसाइट पर जारी कर रखा है। इस व्यवस्था के तहत आम लोगों को पहले रिसेप्शन पर कांटेक्ट नहीं करना होगा। उनका नम्बर खुद ही विभाग में ट्रांसफर हो जाएगा। डिप्टी सेक्रेट्री अजय कुमार खंडूड़ी के अनुसार इस योजना से आम पब्लिक और यूजीसी के बीच कम्यूनिकेशन गैप की खाई कम होगी।