पहली बार हुई online
यूजीसी ने पहली बार आंसरशीट ऑनलाइन की है। स्टूडेंट्स को डायरेक्ट उनके माक्र्स की जानकारी मिलती थी। इससे स्टूडेंट्स अपनी स्थिति का आंकलन कर पाएंगे। यूजीसी साल में दो बार जून और दिसम्बर में एग्जाम कंडक्ट कराता है। 24 जून को कंडक्ट किए गए एग्जाम की आंसरशीट ऑनलाइन की गई है।
तीनों paper हुए objective
लास्ट ईयर तक यूजीसी के दो पेपर ऑब्जेक्टिव होते थे और तीसरा पेपर सब्जेक्टिव लेकिन इस साल से यूजीसी ने तीसरा पेपर भी ऑब्जेक्टिव कर दिया। इससे पहले 2010 में यूजीसी ने एप्लाई करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हुए निगेटिव मार्किंग को भी हटा दिया था।
Tuesday तक का टाइम
यूजीसी ने स्टूडेंट्स को आपत्ति दर्ज कराने के लिए ट्यूजडे तक का टाइम दिया है। स्टूडेंट्स ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी से आंसरशीट का मिलान कर सकते हैं। किसी आंसर या फिर नाम, रोल नम्बर समेत अन्य बिंदुओं पर आपत्ति है तो वे ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।