बरेली(ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने सैटरडे को यूजी-पीजी के मेन एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेटशीट के अनुसार यूजी-पीजी के एग्जाम तीन पालियों में 11 जून से होंगे। एमजेपीआरयू परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम के सापेक्ष कालेज और छात्र अपनी आपत्ति भी दे सकते हैं। तर्कपूर्ण आपत्ति होने पर कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया जा सकता है।
किया जा सकता है संशोधन
जारी शेड्यूल के मुताबिक यूजी की परीक्षाएं 11 जून से तीन पाली में होगी। पहली पाली सुबह सात से 10 बजे, दूसरी पाली पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक व तीसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। यूजी का परीक्षा कार्यक्रम बीए प्रथम वर्ष, बीएससी प्रथम वर्ष के भूतपूर्व व प्राइवेट छात्रों, बीएससी प्रथम वर्ष के भूतपूर्व छात्र, बीए, बीएससी और बीकाम द्वितीय और तृतीय वर्ष के संस्थागत, प्राइवेट, भूतपूर्व छात्रों के लिए जारी किया गया है। यूजी रेग्यूलर में नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं पूर्व में ही हो चुकी है। यूजी की परीक्षा छह अगस्त को बीए अंतिम वर्ष के पर्यावरण विज्ञान के अनिवार्य पेपर के साथ समाप्त होंगी। वही, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज ने कहा कि हम परीक्षा कार्यक्रम के विरोध में नहीं है लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षा की तिथियों पर विश्वविद्यालय दोबारा विचार किया जाए। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न व्यवसाय के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा एवं वायवा शीघ्र निर्धारित कर परीक्षा कराएं जिससे सत्र निर्धारित समय पर संचालित हो सके।
350 केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक एमए, एमएससी, एमकाम प्रथम व द्वितीय वर्ष की मेन एग्जाम 11 जून से शुरू होकर दो जुलाई तक होंगी। यह परीक्षा भी तीन पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय लगभग 350 कालेजों को केंद्र बनाएगा। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाओं का आयोजन होगा। नकल रोकने के लिए सचल दल भी गठित किए जाएंगे। वीसी ने सभी परीक्षाएं नकल विहीन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
25 मई तक भर सकेंगे परीक्षाफार्म
एमजेपीआरयू से एफिलेटेड कालेजेज के सत्र 2021-22 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र भरने की समय सीमा 21 मई को समाप्त हो गई। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों की मांग पर इसे 25 मई तक बढ़ाया है। आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 26 मई है। छात्र 27 मई तक महाविद्यालय में अपने आवेदन पत्र को जमा कर सकेंगे। संबंधित विभाग 28 मई तक आनलाइन आवेदन पत्र को सत्यापित करेगा। परीक्षा आवेदन पत्रों की हार्ड कापी विश्वविद्यालय को नहीं भेजनी है। उन्हें सत्यापित कर संबंधित कालेज अपने पास सुरक्षित रखेंगे। इस समय बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम आदि के फार्म भरे जा रहे हैं।
फार्म जमा करने को रही भीड़
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैटरडे को फार्म जमा करने की अंतिम तारीख थी। इसलिए बरेली कालेज में लगातार स्टूडेंट्स की भीड़ पहुंचती रही। दोपहर के बाद भीड़ काफी बढ़ गई। भीषण गर्मी में विद्यार्थी फार्म जमा करने को जद्दोजहद करते रहे। अंतिम तारीख बढ़ जाने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
फैक्ट एंड फिगर
570-महाविद्यालय हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड
5-लाख से अधिक स्टूडेंट्स करते हैं स्टडी
9-जिलों में हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड महाविद्यालय
11-जून से होंगे यूजी-पीजी के एग्जाम
3-पालियों में रखा गया एग्जाम
350-केन्द्रों पर होगा मेन एग्जाम