एडमिशन हो गए थे बंद

कफ्र्यू के चलते आरयू की एमएससी और एलएलबी की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया था। इससे स्टूडेंट्स को काफी परेशानी हुई। कई स्टूडेंट्स तो फोन के माध्यम से ही यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए थे ताकि उन्हें काउंसलिंग की डेट क्लियर हो सके। एमएससी की काउंसलिंग 16 जुलाई से स्टार्ट हो गई थी, लेकिन बीच में ही तीन सब्जेक्ट्स मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स, एंवायरमेंटल साइंस और इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की काउंसलिंग पोस्टपोन कर दी गई थी। वहीं एलएलबी की काउंसलिंग 27 जुलाई से थी, उसे भी स्थगित कर दिया गया था।

4 से सभी कोर्सेज की बारी

एमएससी की एंवायरमेंटल साइंस और इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की काउंसलिंग 4 अगस्त को होगी। एनवायरमेंटल की सुबह 10:30 बजे से और इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की काउंसलिंग दोपहर 12 बजे से मल्टीपरपज हॉल में होगी। वहीं 9 अगस्त को मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स की बची हुई काउंसलिंग होगी, जिसमें पहले दिन 401 से 600 और 601 से 800 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।

LLB की counselling 5 से

एलएलबी की काउंसलिंग जो 27 जुलाई से होनी थी वह भी स्थगित होने के बाद 5 अगस्त से स्टार्ट होगी। काउंसलिंग 8 अगस्त तक मल्टीपरपज हॉल में सुबह 10:30 बजे से स्टार्ट होगी। पहले दिन रैंक 1 से 200 से दूसरे दिन 201 से 400 तक, तीसरे दिन 401 से 600 और लास्ट डे 8 अगस्त को 601 से 800 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।

BCB में next week

बरेली कॉलेज के बीए, बीकॉम और बीएससी की काउंसलिंग जो 30 से स्टार्ट होनी थी उसे भी कफ्र्यू की वजह से स्थगित कर दिया गया था। अब इन सभी सब्जेक्ट्स की काउंसलिंग 6 से 9 अगस्त तक कंडक्ट की जाएगी।