जंक्शन पर नशे की हालत में ट्रेन स्टार्टर प्वाइंट से 90 मीटर आगे बढ़ाई

ब्रीथ एनालाइज टेस्ट में फेल हुए दोनों, मुरादाबाद मंडेल को भेजी गई रिपोर्ट

BAREILLY:

रेलवे के गैर जिम्मेदार कर्मचारी मुसाफिरों की जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे। रेलवे के सुरक्षा और संरक्षा के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए रेलवे के कर्मचारियों ने एक बार फिर अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकत से हजारों मुसाफिर की जान जोखिम में डाल दी। रेलवे की लग्जरी ट्रेन महाराजा स्पेशल के लोको पायलट एके मिश्रा व असिस्टेंट लोको पायलट अभिनय सिंह शराब के नशे में धुत पाए गए। इस ट्रेन को सैटरडे की आधी रात जंक्शन पर लाइन नं। ब् पर रिसीव किया जाना था। लेकिन नशे की हालत में दोनों लोको पायलट्स ट्रेन को स्टार्टर प्वाइंट से करीब 90 मीटर आगे ले गए। जिसके बाद स्टेशन सुपरिटेंडेंट आरबी सक्सेना ने दोनों लोको पायलट्स सहित गार्ड प्रत्युष कुमार की मौके पर ब्रीद एनालाइजिंग जांच कराई। दोनों ही लोको पायलट्स बरेली के हैं जो जांच में फेल हो गए। इसके बाद स्टेशन सुपरिटेडेंट ने ट्रेन के ड्राइविंग स्टाफ को तुरंत बदला और मामले की रिपोर्ट मुरादाबद मंडल में रिपोर्ट भेज दी। संडे को दोनों लोको पायलट्स को सस्पेंड कर दिया गया।