सुभाषनगर और कोतवाली एरिया में हुई चोरी की दो वारदातें
सुभाषनगर पुलिस ने एसएसपी से शिकायत के बाद दर्ज की एफआईआर
<सुभाषनगर और कोतवाली एरिया में हुई चोरी की दो वारदातें
सुभाषनगर पुलिस ने एसएसपी से शिकायत के बाद दर्ज की एफआईआर
BAREILLY:
BAREILLY: सिटी में चोरी रोकना पुलिस के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा होता जा रहा है। सर्दी हो या गर्मी चोर अपना काम बखूबी अंजाम दे रहे हैं। सैटरडे रात चोरों ने सुभाषनगर एरिया में टीचर के घर तो संडे रात फोटो स्टूडियो शॉप में सेंध लगा दी। चोर दोनों जगह से लाखों की ज्वेलरी व सामान ले गए हैं। दोनों मामलों में खास बात यह है कि चोर ताले साथ ले गए हैं। यहीं नहीं चोरी की शिकायत करने गए टीचर को पुलिस ने सुबह आने की कहकर वापस कर दिया। जब पड़ोसी ने एसएसपी से शिकायत की तो पुलिस दौड़ी-दौड़ी पहुंची। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
अलमारी में रखा ब्रीफकेस गायब
विवेक मिश्रा, सुभाषनगर के टीचर्स कालोनी गणेश नगर में रहते हैं। वह प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। क् मई को पत्नी और बच्चों के साथ शादी में शामिल होने जलालाबाद गए थे। ख् मई की शाम को जब वह घर वापस आए तो देखा कि घर के गेट खुले हुए हैं। उन्होंने जब घर में जाकर देखा तो इनवर्टर और बैट्री, गैस सिलेंडर के अलावा अलमारी में रखा ब्रीफकेस भी गायब मिला। ब्रीफकेस में सोने का हार, अंगूठी, चांदी की पायल, फ्भ् लाख की एफडी, व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट रखे हुए थे।
सुबह आकर लिखाना एफआईआर
विवेक मिश्रा ने बताया कि वह करीब साढ़े नौ बजे थाने में एफआईआर लिखाने के लिए पहुंचे। वहां मौजूद दारोगा ने उनसे सुबह आकर एफआईआर लिखाने के लिए कहा, जिसके बाद वह वापस आ गए।
शिकायत पर भड़का दारोगा
एफआईआर थाने में दर्ज न किए जाने के बारे में जब विवेक ने पड़ोसी मनोज मिश्रा को बताया तो उन्होंने एसएसपी को देर रात फोन मिलाया। एसएसपी ने कुछ देर बाद पुलिस पहुंचने की बात कही, लेकिन जब एक घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो उन्होंने दोबारा एसएसपी को फोन किया। उसके कुछ देर थाना पुलिस का विवेक के मोबाइल पर फोन आया और उन्हें एसएसपी को फोन करने पर डांट लगाई। उसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची और रात में करीब ढाई बजे एफआईआर लिख ली गई।
ताले टूटने के नहीं काेई निशान
विवेक मिश्रा के मुताबिक चोर सारे ताले अपने साथ ले गए हैं। चोरों ने घर के चार ताले तोड़े हैं। संडे दोपहर करीब पौने दो बजे फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट को चारों जगह से ताले टूटने के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस को चोरी पर संदेह है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यदि पुलिस पहले से एक्टिवनेस दिखाकर फील्ड यूनिट को भी बुला लेती तो शायद केस भी ओपन हो जाता है।
ख्-------------
फोटो स्टूडियो से लाखों का सामान चोरी
सैटरडे रात कोतवाली एरिया में सिटी सब्जी मंडी में चोरों ने शर्मा फोटो स्टूडियो शॉप में सेंध लगा दी। स्टूडियो मालिक शिव सहाय शर्मा मढ़ीनाथ सुभाषनगर में रहते हैं। सैटरडे शाम को वह स्टूडियो बंदकर घर गए हुए थे। संडे सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान में कुंडी लगी हुई थी। दुकान में लगे तीन ताले भी गायब थे। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पाया कि दुकान में रखे दो कंप्यूटर, क् इनवर्टर, ख् प्रिंटर, ख् बैट्री, क् कैमरा और ख् हजार रुपए नकद गायब था।