-छात्राओं ने दो टीचर्स पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप
-एबीवीपी मेंबर्स ने छात्राओं का फेवर करते हुए हेड का घेराव किया
BAREILLY: आरयू कैंपस में इस समय अंदर ही अंदर खलबली मची हुई है। कुछ छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए अपने साथ हो रहे आपत्तिजनक व्यवहार की कंप्लेन की है। जबकि पूरा आरयू प्रशासन इसे दबाने में लगा हुआ है। हालांकि छात्राओं ने कंप्लेन मौखिक की है, जिससे आरयू साफ तौर पर मना कर रहा है। छात्राओं के साथ खड़े रहने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा। जिससे वे केवल मौखिक कंप्लेन ही कर पा रही हैं। पिछले दो दिनों से कैंपस में खलबली मची हुई है। गर्ल्स कंप्लेन करना चाहती हैं हर कोई इसे दबाने में लगा हुआ है।
एमएससी गर्ल्स के साथ हो रहा है ऐसा व्यवहार
अभद्र व्यवहार के खिलाफ आरयू के एमएससी केमेस्ट्री के फर्स्ट और फाइनल ईयर की छात्राओं ने बिगुल फूंका है। पिछले दो दिनों से करीब दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने साथ हो रहे आपत्तिजनक व्यवहार का विरोध कर रही हैं। ऐसा विरोध जिसका कैंपस में शोर तो नहीं है लेकिन इससे पूरे आरयू प्रशासन में खलबली मची हुई है। फ्राइडे को भी करीब दो दर्जन से ज्यादा छात्र व छात्राएं एबीवीपी मेंबर्स के साथ हेड को कंप्लेन करने पहुंची। एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री महेश राठौर, सुमित गुर्जर, शांतनु बाजपेयी, योगेंद्र गंगवार, रोहित समेत कई मेंबर्स ने छात्राओं का फेवर करते हुए हेड का घेराव किया।
अभद्र व्यवहार करते हैं
थोड़ा धीरज बांधते हुए गर्ल्स ने विस्तार से अपनी व्यथा सुनाई। छात्राओं का आरोप है कि टीचर्स उनसे पर्सनल बाते पूछते हैं। उन्होंने दो टीचर्स पर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का आरोप है कि दोनों टीचर्स का व्यवहार अभद्र है। वे ऐसी बाते करते हैं जिनहें वे सुनना पसंद नहीं करतीं। यही नहीं क्लास खत्म होने के बाद भी देर शाम तक उन्हें रुकने के लिए कहते हैं। एबीवीपी के मेंबर्स ने इस संबंध में सैटरडे को रजिस्ट्रार का घेराव करने का मन बनाया है।
हेड ने किया इंकार
इस प्रकरण पर हेड डॉ। एसके पांडेय ने साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी गर्ल्स कंप्लेन करने नहीं आई। यदि उन्हें कोई समस्या है तो आरयू के ग्रीवांस सेल में कंप्लेन करें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सैटरडे को डीन के साथ मीटिंग कर एग्जाम की डेट डिसाइड कर दिया जाएगा।